उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो सुबह 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा खुला, मिलेगा सुरक्षित माहौल - लखनऊ कोरोना

राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए लखनऊ मेट्रो सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक ही खुला रहेगा. लखनऊ मेट्रो प्रशासन का कहना कि लोग मेट्रो में सफर करने वाले लोग खुद को ही नहीं अपने परिवार समेत समाज को सुरक्षित माहौल देने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं.

लखनऊ मेट्रो.
लखनऊ मेट्रो.

By

Published : Apr 15, 2021, 8:43 PM IST

लखनऊः कोरोना वायरस बहुत तेजी से बढ़ रहा है. उसको देखते हुए शहर वासी मेट्रो जैसी सुरक्षित संसाधन का प्रयोग कर सकते हैं. जिससे कि शहर में यात्रा करने वाले यात्री सुरक्षित रह सकें. जैसा कि सभी को मालूम है कि मेट्रो रेल चौधरी चरण सिंह से मुंशीपुलिया मेट्रो के बीच पड़ने वाले सभी प्रमुख स्थान बाजार से गुजरती है.

लखनऊ मेट्रो.

इन प्रमुख स्थानों पर रोजाना लोगों का आवागमन बना रहता है. वह सभी लोग मेट्रो रेल से यात्रा कर खुद को ही नहीं अपने परिवार और समाज को एक ज्यादा सुरक्षित माहौल देने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं. यह देखने में आया है कि चारबाग, हजरतगंज, आलमबाग, आई टी, मेट्रो स्टेशन के बाहर लोग वाहन के इंतजार में खड़े रहते हैं.

इसे भी पढ़ें- रोटी बैंक के संस्थापक का वाराणसी में बीमारी से निधन

रात्रि में कर्फ्यू होते ही ऑफिस मॉल दुकानों पर काम करने वाले बहुत से लोग सड़कों पर वाहन के इंतजार में खड़े देखे जाते हैं. किसी वाहन के आने पर उस में भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. यह इस समय बहुत खतरे का संकेत है. वह सभी यात्री जो हजरतगंज से इंदिरा नगर और मुंशी पुलिया साथी आलमबाग कृष्णानगर की तरफ रोजाना हजरतगंज की तरफ आते हैं. जब हजरतगंज से मेट्रो की सुविधा है तो आप मेट्रो से यात्रा करें और सड़क पर चल रहे और वाहनों में अचानक से हो जा रही भीड़ भाड़ को कम करने के अपना सहयोग दें और खुद को ज्यादा से सुरक्षित रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details