लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते करीब साढे़ 5 महीने से बंद लखनऊ मेट्रो का संचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा. शहरवासी सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो में सफर कर सकेंगे. इस दौरान सभी यात्रियों को कोरोना से बचने के लिए डब्लूएचओ द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.
7 सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो, इन नियमों का करना होगा पालन
कोरोना महामारी के चलते करीब साढे़ पांच महीने से बंद मेट्रो सोमवार से पटरी पर दौड़ने लगेगी. इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
ऐसा न करें
1: दूसरे यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.
2: सैनिटाइजर के बिना यात्रा न करें.
3: खांसी और बुखार होने पर मेट्रो का सफर न करें.
इस तरह चलेगी मेट्रो ट्रेन
1: लखनऊ मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी.
2: दो मेट्रो के संचालन के बीच में करीब साढ़े 5 मिनट का अंतराल होगा.
3: मेट्रो स्टेशन पर भीड़ न लगे इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं.
4: मेट्रो हर स्टेशन पर रुकेगी.
जारी किए गए ये निर्देश
कुमार केशव ने कहा कि सफर को सुरक्षित बनाने के लिए सभी नियमों का गंभीरतापूर्वक पालन किया जाएगा. मेट्रो की तरफ से जारी दिशा-निर्देश में विशेष तौर पर ऐसे यात्रियों को यात्रा करने से बचने के लिए कहा गया है जो पशु मंडी या कच्चे मांस से जुड़े बाजार, स्लॉटर हाउस और फॉर्म से संबंधित हैं. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि अब हर कोच में पहले की तरह 100 से अधिक यात्री नहीं बैठ पाएंगे. वहीं मेट्रो में 40 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे.