उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो ने मुंबई की महिला को लौटाया खोया पर्स

लखनऊ मेट्रो लगातार अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिशाल पेश कर रहा है. मंगलवार को लखनऊ मेट्रो ने मुंबई की महिला को उसका मेट्रों में खोया हुआ पर्स लौटाया. इसके अलावा एक बीमार युवती को प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजनों के साथ घर भेजा.

लखनऊ मेट्रो ने मुंबई की महिला को लौटाया खोया पर्स
लखनऊ मेट्रो ने मुंबई की महिला को लौटाया खोया पर्स

By

Published : Feb 9, 2021, 9:41 PM IST

लखनऊः राजधानी में मेट्रो स्टेशनों पर तैनात स्टाफ अपनी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की मिसाल लगातार पेश कर रहा है. सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर 5,521 की नकदी और अन्य सामान के साथ महाराष्ट्र की रहने वाली एक महिला यात्री का खोया हुआ बैग वापस किया गया. इसके अलावा इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन पर हाउसकीपिंग स्टाफ की सूझ-बूझ से एक बीमार युवती को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उनके परिजनों के साथ भेजा गया.

बैग में नकदी भी थी
मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि बीते रविवार को सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने ड्यूटी पर तैनात यूपी पुलिस के सुरक्षा अधिकारी के पास एक लावारिस महिला पर्स जमा कराया. पुलिस ने जांच की तो पर्स से 5,521 की नकदी, एक मोबाइल चार्जर, 2 सिल्वर कलर की रिंग, एक ईयर फोन और आधार कार्ड मिला. इसके बाद सुरक्षा अधिकारी ने तत्काल बैग को स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा कराया, जहां मेट्रो स्टाफ ने महिला से संपर्क कर उनका बैग उन्हें वापस किया.

बीमार युवती की मेट्रों कर्मियों ने की मदद
लखनऊ मेट्रो का जनता के प्रति समर्पण का भाव इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन पर भी देखने को मिला. दरअसल, इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन पर एक युवती सीढ़ियों से चढ़कर कॉनकोर्स एरिया में आ रही थी, तभी अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. इस दौरान वहां मौजूद हाउसकीपिंग स्टाफ की नजर पीड़ित युवती पर पड़ी, तो उन्होंने तत्काल स्टेशन कंट्रोलर को इस मामले की सूचना दी. हाउसकीपिंग स्टाफ की सूचना पर स्टेशन कंट्रोलर ने तुरंत युवती को प्राथमिक उपचार दिया और युवती के परिजनों से संपर्क किया. इसके बाद युवती के परिजन स्टेशन पर पहुंचे और पीड़ित युवती को अपने साथ ले गए.

एमडी ने की तारीफ
यूपी मेट्रो रेल कॉरपोशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा लखनऊ मेट्रो की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हम यात्रियों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि लखनऊ मेट्रो में आपकी सुरक्षित यात्रा के साथ आपका सामान भी सुरक्षित है. एमडी ने मेट्रो स्टाफ की कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के लिए उनकी सराहना भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details