उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के कई और रूटों पर चलेगी मेट्रो रेल, चारबाग से बसंतकुंज के बीच भी दौड़ेगी ट्रेन

Lucknow Metro Rail Project Expansion: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, कानपुर और आगरा मेट्रो के कार्यों की समीक्षा की. कहा, मेट्रो विस्तार के लिए निजी क्षेत्र का सहयोग लें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 7:29 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो रेल परियोजना के नए रूटों को हरी झंडी दे दी है. मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को आदेश किया है कि मेट्रो रेल परियोजना को लखनऊ में बसंत कुंज से चारबाग के बीच बढ़ाया जाए. इसके साथ ही अन्य रूटों पर भी मेट्रो चलाई जाए. उन्होंने इसमें निजी क्षेत्र की भागीदारी लेने की भी बात कही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ की आवश्यकता के लिए लखनऊ मेट्रो के विस्तार के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि महत्वपूर्ण बैठक में सीएम योगी ने लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो की समीक्षा की. मेट्रो सेवाओं के विस्तार में निजी क्षेत्र सहयोग का उत्सुक है. बैठक में उन्होंने कहा है कि लखनऊ में चारबाग से चौक होते हुए बसंतकुंज तक मेट्रो के नए चरण के लिए डीपीआर तैयार कराएं.

अंडरग्राउंड/एलिवेटेड के परीक्षण कराएं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में लखनऊ में संचालित हो रही मेट्रो को एक ओर आईआईएम तक तथा दूसरी ओर एसजीपीजीआई तक विस्तार दिया जाना चाहिए. निजी क्षेत्र की अनेक कंपनियां इसके लिए सहयोग देने को इच्छुक हैं. ऐसे में हमें पीपीपी मोड पर विस्तारीकरण के लिए विचार करना चाहिए.

मेट्रो रेल परिसर में व्यावसायिक गतिविधियों को और प्रोत्साहन देने पर भी सीए योगी ने जोर दिया. साथ ही पैसेंजर सर्विस और सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कानपुर और आगरा में मेट्रो के दो-दो नए फेज पर कार्य जारी है. जनहित के किसी भी प्रोजेक्ट के लिए कोई धनाभाव नहीं होना चाहिए. धनराशि समय पर जारी की जाए. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर और 17 नगर निगमों में इलेक्ट्रिक बसों तथा ई-रिक्शा को प्रोत्साहित किए जाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः बस-ट्रक चालकों की हड़ताल; यूपी के पेट्रोल पंपों पर सिर्फ कल तक का तेल, पुलिस तैनात करने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details