लखनऊः कोरोना के कारण पिछले एक माह से भी ज्यादा समय से थमे मेट्रो ट्रेन के पहिए 9 जून को फिर से ट्रैक पर दौड़ते हुए नजर आएंगे. बुधवार सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक शहरवासियों के लिए मेट्रो ट्रेन सेवा एक बार फिर से उपलब्ध हो जाएगी. इससे शहरवासियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी. मेट्रो का संचालन कोविड नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा.
शहरवासियों की सेवा में फिर हाजिर होगी मेट्रो
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि सरकार की तरफ से मेट्रो ट्रेन के संचालन को हरी झंडी मिल गई है. बुधवार सुबह सात बजे से पहले ही की तरह मेट्रो सेवा आम जनता के लिए उपलब्ध होगी. मेट्रो संचालन के दौरान मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो के अंदर कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन कराया जाएगा. ट्रेन को सैनिटाइज करने के बाद भी रूट पर भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि शहरवासी अन्य परिवहन साधनों की तुलना में मेट्रो से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही यात्रियों को मास्क लगाकर ही स्टेशन परिसर और ट्रेन के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.