उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो में 22 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर, बना नया रिकॉर्ड - 22 lakh passengers in Lucknow Metro

अगस्त माह में लखनऊ मेट्रो ने सबसे अधिक राइडरशिप का रिकॉर्ड बनाया (Lucknow Metro highest ridership record in August) है. इस बात की जानकारी यूपीएमआरसी प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने दी.

Etv Bharat
Lucknow Metro highest ridership record in August लखनऊ मेट्रो ने सबसे अधिक राइडरशिप का रिकॉर्ड बनाया लखनऊ मेट्रो में 22 लाख यात्री 22 lakh passengers in Lucknow Metro यूपीएमआरसी प्रबंध निदेशक सुशील कुमार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 10:01 AM IST

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो ने अगस्त माह में पिछले सारे आंकड़ों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे अधिक राइडरशिप का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस माह 22 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर (22 lakh passengers in Lucknow Metro) किया जो लखनऊ मेट्रो की व्यवसायिक सेवा शुरु होने के बाद सबसे ज्यादा है. इससे पहले जुलाई में भी लखनऊ मेट्रो सिस्टम में नया रिकॉर्ड बना था. जुलाई माह में साढ़े 21 लाख लोगों ने लखनऊ मेट्रो को अपने ट्रांसपोर्ट पार्टनर के रूप में चुना था.

लखनऊ मेट्रो के यात्रियों की संख्या के बढ़ते ग्राफ पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए यूपीएमआरसी प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि यह लखनऊ मेट्रो में यात्रियों के विश्वास को दर्शाता है. इससे यह भी पता चलता है कि जिस विश्वास के साथ लखनऊ शहर के लिए मेट्रो सिस्टम की परिकल्पना की गई थी, हमारी अपनी मेट्रो उस पर खरी उतर रही है. लखनऊ मेट्रो भविष्य में भी यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित, सुविधाजनक, सुलभ और सबसे तेज यात्रा (Lucknow Metro highest ridership record in August) का अनुभव प्रदान करती रहेगी.

उन्होंने बताया कि लखनऊ मेट्रो यात्रियों को प्रदूषण मुक्त यात्रा करने के लिए समय-समय पर जागरुकता अभियान आयोजित करती रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी यात्रा के लिए मेट्रो को चुनें. इसके अलावा लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों पर छोटे और मझौले व्यपारियों को स्टॉल लगाने का मौका दिया जाता है. उनके व्यवसाय को एक मंच मिल सके.


उन्होंने बताया कि लखनऊ मेट्रो ने यात्री सेवा को और शानदार बनाने के लिए बर्थ-डे/किटी पार्टी का आयोजन भी शुरु किया है. हाल ही में लखनऊ मेट्रो ने कार्यशालाओं पर पॉलिसी भी तैयार की है, जहां कोई भी मेट्रो स्टेशन के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में स्थित सभागार को बेहद कम कीमत पर सेमिनार और प्रशिक्षण सत्रों के लिए किराए पर ले सकता है.

बता दें कि वर्तमान में लखनऊ मेट्रो एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से लेकर मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन तक संचालित होती है. इससे यात्रियों को आवागमन में काफी राहत मिल रही है. जिन लोगों को एयरपोर्ट फ्लाइट पकड़ने जाना होता है. उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प मेट्रो ही बनती है. इसके पीछे वजह है कि सड़क पर अपने निजी वाहन से या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाने से जाम का सामना करना पड़ता है जबकि मेट्रो के सफ़र से जाम का कोई झंझट भी नहीं है. कुछ ही समय में एयरपोर्ट पर मेट्रो पहुंच जाती है. खास बात यह भी है कि अन्य साधनों की तुलना में मेट्रो का किराया भी कम है और यात्रियों का सफर भी सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर जुए के विवाद में पहली फायर मिस हुई, दूसरी गोली ने ली विनय की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details