उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर और आगरा सफर में भी उपयोग होगा लखनऊ मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड: कुमार केशव

लखनऊ में आज इंडियन एक्सप्रेस द्वारा ई कॉन्फ्रेंस डिजिटल उत्तर प्रदेश 2021 ड्राइव ऑग्मेंटेशन ऑफ ई-गवर्नेंस का आयोजन किया गया. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने संबोधित करते हुए स्मार्ट और तकनीकी रूप से उन्नत यातायात के साधनों को लेकर चर्चा की.

लखनऊ मेट्रो.
लखनऊ मेट्रो.

By

Published : Apr 7, 2021, 8:50 PM IST

लखनऊ: राजधानी में बुधवार को इंडियन एक्सप्रेस द्वारा ई कॉन्फ्रेंस डिजिटल उत्तर प्रदेश 2021 ड्राइव ऑग्मेंटेशन ऑफ ई-गवर्नेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने संबोधित करते हुए स्मार्ट और तकनीकी रूप से उन्नत यातायात के साधनों को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने मास मोबिलिटी सर्विस प्रणाली पर भी चर्चा की. एक कॉन्फ्रेंस में डिजिटल समाधान के क्षेत्र में विशेषज्ञ और कॉरपोरेशन के एलिशिया गुएटरेज और इयान मैकफर्सन ने भाग लिया.

हाउस टैक्स, टेलीफोन बिल के लिए भी उपयोग में आएगा कार्ड
कुमार केशव ने एकल भुगतान मंच अर्थात कॉमन पेमेंट प्लेटफार्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक ही प्लेटफार्म से कई अलग-अलग किस्म के भुगतान करने की सुविधा को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मेट्रो के स्मार्ट कार्ड का उपयोग विभिन्न माध्यमों जैसे बस, ऑटो, ई-रिक्शा आदि से यात्रा करने के साथ ही अन्य कार्य जैसे हाउस टैक्स, टेलिफोन बिल के लिए भी किया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो का एक ही मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा और कानपुर मेट्रो जैसे शहरों के लिए भी लागू होगा.

लास्ट माइल कनेक्टिविटी के बारे में भी बताया
इस दौरान कुमार केशव ने लास्टमाइल कनेक्टिविटी के पहलू पर भी विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि लास्ट माइल कनेक्टिविटी सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र की देखभाल के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है. लखनऊ मेट्रो ने टैक्सी सेवाओं जैसे उबर या रैपिडो बाइक टैक्सी के साथ कई टाई अप शुरू किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने फीडर बस सेवा को लेकर भी चर्चा की, जो कि यात्रियों को निकटवर्ती मेट्रो स्टेशनों से जोड़ने में बहुत उपयोगी साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details