उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दिन नहीं चलेगी मेट्रो, सोमवार को फिर होगा संचालन - लखनऊ मेट्रो

लखनऊ मेट्रो का संचालन फिर से शुरू हो गया है. मेट्रो सप्ताह में दो दिन चलेगी. सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक ही मेट्रो का संचालन किया जा रहा है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 12, 2021, 12:30 AM IST

लखनऊ: शहरवासियों को वीकेंड पर मेट्रो के सफर की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. सरकार के आदेश पर शनिवार और रविवार को मेट्रो के संचालन की भी इजाजत नहीं है. लिहाजा, शुक्रवार शाम सात बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक मेट्रो का संचालन थम गया है. अब सोमवार सुबह सात बजे के बाद यात्रियों को फिर से मेट्रो की सेवा सफर के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:कोरोना संकट : मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं भी हो सकती हैं रद्द !


सप्ताह में पांच दिन ही चलेगी मेट्रो

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने लखनऊ में लॉकडाउन से तो छूट दे दी है लेकिन सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को मेट्रो के ऑपरेशन की इजाजत नहीं दी है. सरकार के आदेशों के अनुपालन में शनिवार और रविवार को मेट्रो का संचालन नहीं किया जाएगा. सोमवार को पूर्व की ही तरह सुबह सात बजे से शहर वासियों को मेट्रो की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. बताया कि जब तक सरकार शनिवार और रविवार को भी मेट्रो के संचालन की इजाजत नहीं देती है तब तक यात्रियों को सप्ताह में पांच दिन ही मेट्रो की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

सुबह से शाम चल रही मेट्रो

पहले जहां मेट्रो सुबह छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक संचालित होती थी, वहीं कोविड काल मे सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक ही मेट्रो का संचालन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details