लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 18 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) नियुक्त हुए. सभी नवनियुक्त सीएमओ अधिकारी पहली जुलाई से अपना कार्यभार संभालेंगे. नवनियुक्त सीएमओ में देवीपाटन मंडल के संयुक्त निदेशक डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता को मैनपुरी, सिविल अस्पताल लखनऊ के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. संजय जैन को अयोध्या, एसीएमओ रायबरेली डॉ. अंशुमान सिंह को अमेठी, बाराबंकी जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. रामबचन राम को फिरोजाबाद, एसीएमओ बरेली डॉ. हरपाल सिंह को सीतापुर और एसीएमओ गोंडा अजय प्रताप सिंह को श्रावस्ती का सीएमओ नियुक्त किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव डॉ. मन्नान अख्तर द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक राजधानी में बलरामपुर अस्पताल के निदेशक की जिम्मेदारी स्वास्थ्य महानिदेशालय में निदेशक संचारी डॉ. एके सिंह को सौंपी गई है. जबकि पहले बलरामपुर अस्पताल में डॉ. रमेश गोयल निदेशक के पद पर तैनात थे. बलरामपुर अस्पताल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. जीपी गुप्ता को अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता बना दिया गया है.