उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Transferred in Health Department : यूपी के 18 जिलों में नियुक्त हुए सीएमओ, आज से संभालेंगे कार्यभार

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर ताबदले किए गए हैं. इस कड़ी में 18 जिलों में सीएमओ की नियुक्ति कर दी गई है. सभी नवनियुक्त सीएमओ अधिकारी पहली जुलाई से अपना कार्यभार संभालेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 8:25 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 18 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) नियुक्त हुए. सभी नवनियुक्त सीएमओ अधिकारी पहली जुलाई से अपना कार्यभार संभालेंगे. नवनियुक्त सीएमओ में देवीपाटन मंडल के संयुक्त निदेशक डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता को मैनपुरी, सिविल अस्पताल लखनऊ के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. संजय जैन को अयोध्या, एसीएमओ रायबरेली डॉ. अंशुमान सिंह को अमेठी, बाराबंकी जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. रामबचन राम को फिरोजाबाद, एसीएमओ बरेली डॉ. हरपाल सिंह को सीतापुर और एसीएमओ गोंडा अजय प्रताप सिंह को श्रावस्ती का सीएमओ नियुक्त किया गया है.

यूपी में चिकित्साधिकारियों के तबादले.


स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव डॉ. मन्नान अख्तर द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक राजधानी में बलरामपुर अस्पताल के निदेशक की जिम्मेदारी स्वास्थ्य महानिदेशालय में निदेशक संचारी डॉ. एके सिंह को सौंपी गई है. जबकि पहले बलरामपुर अस्पताल में डॉ. रमेश गोयल निदेशक के पद पर तैनात थे. बलरामपुर अस्पताल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. जीपी गुप्ता को अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता बना दिया गया है.

यूपी में चिकित्साधिकारियों के तबादले.

इसके अलावा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में सेवानिवृत्त होने वाले सीएमएस डॉ. आरपी सिंह की जगह अस्पताल के ही कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजेश श्रीवास्तव को सीएमएस बनाया गया है. महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक डॉ. रणजीत कुमार दीक्षित को बीआरडी हॉस्पिटल महानगर का सीएमएस बनाया गया है. वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षिका डॉ. अंजू दुबे को बनाया गया है. वहीं बाराबंकी जिला महिला अस्पताल में यहीं के डॉ. प्रदीप कुमार को सीएमएस बना दिया गया है. महानिदेशालय में निदेशक उपचार डॉ. केएन तिवारी को संचारी विभाग का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है.



यह भी पढ़ें : लखनऊ में किसान से धोखाधड़ी, 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details