लखनऊ : इन दिनों राजधानी भीषण उमस की चपेट में है. जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के जनरल फिजीशियन डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय मौसम में काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है. इससे वायरल फीवर के मरीजों की तादात बढ़ी है. बदन में तेज दर्द, गले में खराश और दर्द, त्वचा पर हल्के धब्बे पड़ना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, कमजोरी महसूस होना, सिर दर्द होने के साथ तेज बुखार, खांसी की शिकायत के लक्षण वायरल फीवर से जुड़े हैं. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि इधर कुछ दिनों से वायरल और त्वचा रोग के मरीज बढ़ गए हैं. इलाज के लिए चिकित्सकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल में इन दोनों उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसके अलावा त्वचा रोग विभाग और नेत्र रोग विभाग में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है. इस समय आई फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है.