उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Lucknow Medical News : अवैध अस्पतालों पर नकेल कसेगा स्वास्थ्य विभाग

By

Published : May 23, 2023, 3:39 PM IST

लखनऊ और आसपास संचालित बिना पंजीकरण वाले अस्पतालों और क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग जल्द ही कार्रवाई करेगा. इसके अलावा अस्पतालों में अब उनके मानक भी परखे जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : अवैध निजी अस्पतालों के संचालन पर नकेल कसने की तैयारी विभाग ने किया है. बिना पंजीकरण लखनऊ में निजी अस्पताल चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएचसी प्रभारियों के उनके क्षेत्र में संचालित होने वाले निजी अस्पतालों का रिकार्ड तलब किया है. पंजीकरण न मिलने पर अस्पतालों को बंद करने संग उसे सील कराया जाएगा.

Lucknow Medical News : अवैध अस्पतालों पर नकेल कसेगा स्वास्थ्य विभाग.


शहर में करीब 1300 निजी अस्पताल-क्लीनिक का पंजीकरण सीएमओ आफिस में हैं. एक अनुमान के मुताबिक करीब सौ से अधिक क्लीनिक व अस्पताल का संचालन बिना पंजीकरण अफसरों की सह पर हो रहा है. इन पर नकेल कसने के लिए विभाग ने तैयारी किया है. बीते कुछ दिनों में करीब चार निजी अस्पताल बिना पंजीकरण संचालित होते मिले थे. इसमें बीकेटी, गोसाईगंज, दुबग्गा समेत अन्य जगह पर संचालित मिले थे. विभाग ने इन अस्पतालों को बंद करने की कार्रवाई किया है.


नर्सिंग होम के नोडल अफसर डॉ. एपी सिंह ने बताया कि सभी सीएचसी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में संचालित अस्पतालों का रिकार्ड तलब किया गया है. बताया जिन अस्पताल-क्लीनिक का पंजीकरण नहीं मिलेगा उनके संचालन पर रोक लगाई जाएगी. मानक भी परखे जाएंगे. डिप्टी सीएमओ ने बताया निजी अस्पतालों में अब उनके मानक भी परखे जाएंगे. बिना विशेषज्ञ इमरजेंसी-आईसीयू का संचालन होता मिला तो उन अस्पतालों को नोटिस थमाने संग बंद कराने की संस्तुति होगी. आरोप है कई छोटे निजी अस्पतालों में आयुर्वेद-यूनानी डॉक्टर ही आईसीयू व इमरजेंसी का संचालन कर रहे हैं. जो नियमता गलत है.

यह भी पढ़ें : औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री कपिल देव, प्रधानाचार्य गायब मिले तो जताई नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details