लखनऊ : यूपी की राज्यपाल व चांसलर आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) का वीसी नियुक्त किया गया है. केजीएमयू वीसी नियुक्त होने से पहले वह लोहिया संस्थान की निदेशक थीं. वह कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से पांच साल या 65 साल की आयु पूरी होने तक इस पद पर बनी रहेंगी.
एसजीपीजीआई में सीएमएस रहीं डॉ. सोनिया के पास प्रशासनिक अनुभव तो है ही साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में भी डॉ. सोनिया नित्यानंद को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. जिसमें बायोटेक्नोलॉजी विभाग 2003-04 के लिए राष्ट्रीय जैव विज्ञान कॅरियर पुरस्कार, 1990 में भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी द्वारा यंग वैज्ञानिक पुरस्कार, 2000 में एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडिया द्वारा डॉ. जेसी पटेल और बीसी मेहता पुरस्कार, डॉ. एनएन गुप्ता स्वर्ण पदक, सर्वश्रेष्ठ मेडिकल छात्र के लिए चांसलर मेडल आदि शामिल हैं.
डॉ. सोनिया नित्यानंद, प्रोफेसर और प्रमुख, हेमेटोलॉजी विभाग, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस), लखनऊ ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमसी), लखनऊ से एमबीबीएस और एमडी किया. इसके बाद उन्होंने स्वीडन के कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट स्टॉकहोम से इम्यूनोलॉजी में पीएचडी की. अक्टूबर 1991 से नवंबर 1993 तक केजीएमसी, लखनऊ में मेडिसिन में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम किया. इसके बाद नवंबर 1993 से एसजीपीजीआईएमएस में संकाय सदस्य रहीं. शुरुआत में इम्यूनोलॉजी विभाग और फिर हेमेटोलॉजी विभाग में कार्यरत रहीं. उनके अनुसंधान के क्षेत्रों में वास्कुलोपैथी में प्रतिरक्षा तंत्र, विशेष रूप से ताकायासु की धमनीशोथ, अप्लास्टिक एनीमिया का प्रतिरक्षाविज्ञानी आधार, अप्लास्टिक एनीमिया में एनली-थाइमोसाइट ग्लोब्युलिन की क्रिया का तंत्र शामिल है.