लखनऊ : पिछले तीन साल से किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के दंत रोग विभाग में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के आखिरी दिन शनिवार को क्विज कंपटीशन भी हुआ. क्विज कंपटीशन में नेपाल के डेंटल स्टूडेंट्स ने फर्स्ट, आर्मी डेंटल स्टूडेंट्स ने सेकंड और वाराणसी के डेंटल स्टूडेंट्स ने थर्ड प्राइस जीता. केजीएमयू लखनऊ के डेंटल विभाग के स्टूडेंट्स ने भी प्राइस जीता है. इस कार्यक्रम के तहत ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजएट के स्टूडेंट्स को तमाम तकनीक के बारे में काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है.
केजीएमयू के दंत रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एपी टिक्कू ने कहा कि इसमें न सिर्फ केजीएमयू के दंत रोग विभाग, बल्कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अन्य राज्यों से भी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के स्टूडेंट पहुंचते हैं. एक हफ्ते के इस विशेष कार्यक्रम में छात्रों को डेंटल से जुड़े विधाओं की जानकारी के साथ नए शोधों को भी जानने समझने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर उसकी स्माइल खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. हर इंसान अच्छा दिखना चाहता है. इसके लिए जरूरी है कि आपकी स्माइल अच्छी हो. ताकि जब आप खुलकर हंसें तो आपकी खूबसूरती आपकी स्माइल की वजह से कम न होने पाए. वैसे तो डॉक्टरों के पास कई विधा हैं, लेकिन इस्माइल विधा ऐसी विधा है, जिसके द्वारा सिर्फ दांत को मॉडिफाई किया जाता है. उसकी स्माइल को खूबसूरत बनाया जाता है.