उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आयुष कॉलेजों में प्रवेश के लिए जल्द शुरू होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग, जानिए कैसे करना है आवेदन - एआईएपीजीईटी 2023 की मेरिट

प्रदेश के सभी राजकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस में प्रवेश के लिए मेरिट जारी कर दी गई है. प्रवेश की ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू कराने की बात कही जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2023, 9:09 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के सभी राजकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस में नीट यूजी 2023 और एमडी व एमएस पाठ्यक्रमों में एआईएपीजीईटी 2023 की मेरिट को जारी कर दिया गया है. साथ ही प्रवेश की ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया जल्द ही पूरी कराई जाएगी.

यह जानकारी आयुर्वेद सेवाएं उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ. पीसी सक्सेना ने दी है. उन्होंने बताया कि सत्र-2023-24 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी जो नीट-2023 एआईएपीजीईटी की परिणाम सूची में अर्ह घोषित हुए हैं वे अधिकृत वेबसाइट www.upayushcounseling.upsdc.gov.in पर उपलब्ध आवश्यक सूचना का लेख सकते हैं. जिसमें अभ्यर्थी द्वारा पंजीकरण एवं काउंसिलिंग के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. डॉ. सक्सेना ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण पुस्तिका-2022 (जिसे इस वर्ष के लिए अद्यतन किया जाना है) के साथ केन्द्रीय काउंसिलिंग परामर्श समिति के वेबसाइट-www.aacc.gov.in का भी समय-समय पर अवलोकन करते रहें.

इन बातों का रखें ख्याल

  • आयुष नीट 2023 काउंसिलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर क्लिक करें.
  • अब 'यूजी व पीजी काउंसलिंग' पर क्लिक करें.
  • फिर नए पंजीकरण के लिए नए उम्मीदवार पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर, नीट पंजीकरण नंबर, उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
  • अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और फोन नंबर पर भेजे गए रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • अपना व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण, नीट परीक्षा विवरण, संपर्क विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लें.

यह भी पढ़ें : इस विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यार्थी नहीं दिखा रहे रुचि, जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details