लखनऊ :महापौर संयुक्ता भाटिया के नेतृत्व में लखनऊ नगर निगम के पार्षद शुक्रवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी और सरयू घाट का दर्शन करने के साथ-साथ अयोध्या नगर निगम द्वारा विकसित किए जा रहे पर्यटन स्थलों को देखा. महापौर संयुक्ता भाटिया का स्वागत अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया.
लखनऊ के सभी घरों से लिया जाएगा मंदिर निर्माण के लिए सहयोग
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि भारत के सभी हिन्दुओं के पैसे से यह भव्य राम मन्दिर निर्माण हो, इसके लिए हमारे समस्त पार्षद मकर संक्रान्ति- 15 जनवरी से एक विस्तारक के रूप में निधि समर्पण महा अभियान शुरू करेंगे. पार्षद यह सुनिश्चित कराएंगे कि लखनऊ का कोई भी घर नहीं छूटेगा. महापौर ने आगे कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि राम मंदिर निर्माण में हमारा सहयोग होगा.
राष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी है अयोध्या
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि अयोध्या राष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी है यह समूचे राष्ट्र की अस्मिता का प्रतीक है. अयोध्या हमारा स्वाभिमान है. अयोध्या के राम मंदिर से हमारी पहचान होगी. राम मंदिर दुनिया के समक्ष भारत के आत्म सम्मान और गौरव का प्रतीक होगा.