लखनऊः शहर की महापौर संयुक्ता भाटिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में शहर के विकास से जुड़े कई दावे किए. जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर कई बातें भी कहीं. साथ ही नालों और गलियों की सफाई में आ रही दिक्कतों और समाधान पर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश.
प्रश्नः आज कल आप सुबह-सुबह फील्ड पर नजर आ रहीं हैं, विरोधी कह रहे हैं यह चुनाव की तैयारी है ?
उत्तरः यह गलत है. बीते साढ़े चार साल में हमेशा लोगों के बीच गई हूं. कुछ समय पहले पैर में फ्रैक्चर होने के बाद भी मैं लोगों के बीच गई. उस समय तो चुनाव नहीं था. हमारा उद्देश्य नगर निगम को लोगों के घरों पर पहुंचाने का है. प्रयास है कि सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े. जनता ने सेवा का अवसर दिया है, हम उनके लिए काम कर रहे हैं.
लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. प्रश्नः क्या हाउस टैक्स प्रणाली में बदलाव की तैयारी है?
उत्तरः वर्तमान में हाउस टैक्स को लेकर काफी शिकायतें सामने आई हैं. भ्रष्टाचार के आरोप भी लगते रहे हैं. ऐसे में हमने इस प्रक्रिया को ही आसान बनाने का फैसला लिया है. यह अमूलचूल परिवर्तन होगा. एक तो प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और दूसरा व्यक्ति खुद अपने स्तर पर हाउसटैक्स का निर्धारण करके जमा कर सकेगा. इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अधिकारियों के स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है.
प्रश्नः बारिश शुरू होने वाली है, नालों की सफाई की क्या स्थिति है?
उत्तरः मैं और मेरे अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. नालियों की जांच की जा रही है. सभी की जिम्मेदारी तय कर दी गई है. कोई भी इससे बच नहीं सकता है.
प्रश्नः ऐसे कौन से काम हैं जिनके लिए आपको जनता याद रखेगी?
उत्तरः सबसे पहला काम महिलाओं के सशक्तीकरण का किया. पहले महिला पार्षद सदन में बोलने से घबराती थीं लेकिन अब स्थितियां बदल गईं हैं. महिलाओं को उचित सम्मान मिला है. लखनऊ का नाम लक्ष्मण जी के नाम पर है. ऐसे में लक्ष्मण जी की प्रतिमा को लखनऊ में स्थापित करने का काम करने जा रही हूं. लक्ष्मण प्रेरणा स्थल बनाया जा रहा है. करीब 15 करोड़ रुपये के बजट से लक्ष्मण जी की 150 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी. इसके अलावा महिलाओं के लिए महिला बाजार बनाया जा रहा है. यह चारबाग में बनेगा. यह बाजार महिलाओं के सशक्तीकरण की मिसाल होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप