लखनऊ :राजधानी के अलीगंज इलाके में सोमवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने कई स्थानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें इलाकों में सफाई से जुड़ी हुई तमाम खामियां मिलीं. इस पर महापौर ने नाराजगी जाहिर करते हुए 3 सुपरवाइजर रामनारायण, राजेंद्र कुमार एवं अरविंद कुमार का 7 दिन का वेतन काटने का आदेश दिया.
महापौर संयुक्ता भाटिया को निरीक्षण के समय अलीगंज वार्ड के सेक्टर-H में खाने-पीने की दुकान और स्कूलों के आसपास गंदगी फैली मिली. इस उन्होंने नाराजगी जाहिर की. इसके बाद उन्होंने कार्यदायी संस्था के सभी वर्करों को मौके पर बुलाने के आदेश दिए. कर्मचारियों की संख्या में कमी होने के कारण कार्यदायी संस्था 'मदर स्वच्छ कार' को हटाने के निर्देश दिए.
नालियों में मिला गंदगी का अंबार
निरीक्षण के दौरान महापौर को शहर के कई इलाकों की नालियां गंदगी से बजबजाती मिलीं. नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था. इस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि नालियों की सफाई होने के बा उनकी फोटो भेजी जाए. महापौर ने लापरवाह कर्मचारियों का 7 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए.
औचक निरीक्षण पर निकलीं महापौर संयुक्ता भाटिया, खामियां मिलने पर की कार्रवाई - Action on municipal officials
लखनऊ के अलीगंज इलाके में सोमवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने कई स्थानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें इलाकों में सफाई से जुड़ी हुई तमाम खामियां मिलीं.
औचक निरीक्षण पर निकलीं महापौर संयुक्ता भाटिया