लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे शहर का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. नगर निगम के कर्मचारी इस काम में दिन रात लगे हुए हैं. सोमवार को मेयर संयुक्ता भाटिया ने भी अपने हाथों से सैनिटाइजेशन का काम कर नगर निगम कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया.
लखनऊ: सैनिटाइजेशन कर मेयर ने बढ़ाया नगर निगम कर्मियों का हौसला
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजधानी लखनऊ के गलियों सड़कों और इमारतों को सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर निगम के कर्मचारी दिन रात इस काम में लगे हुए हैं. ऐसे में मेयर संयुक्ता भाटिया ने अपने हाथ से सैनिटाइजेश का काम करके नगर निगम के कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया.
स्कूल का सैनिटाइजेश करती मये
नगर निगम के सफाई कर्मचारी लॉक डाउन के दौरान कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे हैं और हर कोई इन कोरोनो वारियर्स के काम की तारीफ कर रहा है, साथ ही उनका हौसला बढ़ाने में जुटा हुआ है. ऐसे में मेयर संयुक्ता भाटिया ने भी नगर निगम के कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया.
वहीं इस मौके पर नगर निगम कर्मचारियों ने कहा जब तक कोरोना वायरस को शहर से खत्म नहीं कर देंगे तब तक लगातार शहर के मोहल्लों को सैनिटाइज करते रहेंगे.