लखनऊ : देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लिए लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने डिनर डिप्लोमेसी का आयोजन किया. इस डिनर डिप्लोमेसी में राजधानी के तमाम संगठनों के प्रमुख प्रबुद्ध जन शामिल हुए. इस दौरान लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में शामिल लोगों से चुनाव में सहयोग करने की अपील की.
राजनाथ सिंह के लिए लखनऊ मेयर ने किया डिनर डिप्लोमेसी का आयोजन - लखनऊ न्यूज
लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लिए मेयर संयुक्ता भाटिया ने डिनर डिप्लोमेसी का आयोजन किया. इस दौरान डिप्लोमेसी में राजधानी के तमाम संगठनों के प्रमुख प्रबुद्ध जन शामिल हुए.
जानकारी देते संवाददाता.
इस डिनर डिप्लोमेसी में मुख्य रूप से मंत्री आशुतोष टंडन सहित तमाम अन्य नेता भी शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम के दौरान मंत्री बृजेश पाठक, मुकेश शर्मा, डॉ. संदीप तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री और लखनऊ प्रभारी विद्या सागर सोनकर सहित कई प्रमुख लोग शामिल रहे.