उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी निकाय चुनाव: सीएम योगी ने सुषमा खरकवाल को दिए चुनाव अभियान के टिप्स

यूपी निकाय चुनाव (UP civic elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ महापौर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल (Lucknow Mayor candidate Sushma Kharkwal) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को मुलाकात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 19, 2023, 7:08 AM IST

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव (UP civic elections) भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ महापौर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल (Lucknow Mayor candidate Sushma Kharkwal) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आवास पर मंगलवार को भेंट की. मुख्यमंत्री ने उनको जीत के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा उन्होंने चुनाव अभियान के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए. महापौर पद की प्रत्याशी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से भी मुलाकात की. इसके साथ ही उनका वृहद चुनाव अभियान शुरू हो गया.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भेंट के दौरान राजेश्वरी त्रिपाठी पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र महिला मोर्चा, बीना राज मिश्रा पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा एवं ब्लॉक प्रमुख बहराइच, मीडिया प्रभारी लखनऊ महानगर प्रवीण गर्ग, श्री प्रकाश उपाध्याय पूर्व सह संयोजक चुनाव क्षेत्रीय चुनाव प्रबंधन समिति उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने वार्ड स्तर पर संपर्क अभियान चलाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा. विशेषकर सभी पार्षद प्रत्याशियों को वार्ड स्तर पर घर-घर संपर्क करना होगा और महापौर प्रत्याशी को भी अधिकतम जनसंपर्क में सहभागिता के लिए कहा.

सामाजिक व्यापारिक और धार्मिक संगठनों के साथ भी बैठक करने के साथ ही विभिन्न सामाजिक वर्गों से संपर्क तेज करने को कहा. बड़ी जनसभाओं में स्वयं उपस्थित रहने को भी कहा. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और अवध प्रांत प्रचारक कौशल जी से भेंट की और चुनाव को भारी मतों से जीतने के लिए मार्गदर्शन हासिल किया. पूर्व पार्षद दल नेता हृदय नारायण श्रीवास्तव के जियामऊ निवास और ज्योत्सना श्रीवास्तव के गोमती नगर आवास जाकर भेंट की.

उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और सरोजनीनगर सीट से तीन बार के विधायक शारदा प्रताप शुक्ला का निधन जानकारी प्राप्त होने पर बांग्ला बाजार दुर्गा मंदिर में उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की. अपने आवास पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोगों से भेंट की और सभी से क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.

ये भी पढ़ें- UP Corona Update: लखनऊ में चार कोरोना मरीजों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details