उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्मार्ट सिटी को लेकर मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने जारी किए निर्देश - स्मार्ट सिटी

उत्तर प्रदेश की राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लखनऊ मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने व्हाट्सएप और वार्प नंबर जारी किया. इसके माध्यम से क्षेत्र में फैल रही गंदगी के बारे में जानकारी दी जा सकेगी.

etv bharat
जानकारी देते मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम.

By

Published : Mar 7, 2020, 3:07 PM IST

लखनऊ: शहर में फैल रही गंदगी को देखते हुए और राजधानी को स्मार्ट सिटी के रूप में बनाने के लिए लखनऊ मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने व्हाट्सऐप और वार्प नंबर जारी किए. अब इसके माध्यम से क्षेत्र में फैल रही गंदगी के बारे में उन नंबरों कॉल के माध्यम से या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दी जा सकेगी. इसके माध्यम से संबंधित अधिकारी उस घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करेंगे, उसके बाद संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर उस घटनास्थल की साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में तत्काल रुप से कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे.

मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम.

मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने बताया कि स्वच्छता के बारे में नागरिकों का अधिकार है, तो उनके कुछ कर्तव्य भी हैं. हम लोगों का मानना यह है कि स्वच्छता से संबंधित कई एजेंसियां राजधानी में विगत कई समय से कार्यरत हैं. बहुत सारे सफाई कर्मचारी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन इकोग्रीन नामक संस्था के द्वारा कर रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी जरूरी बात यह है कि कहीं पर भी कूड़ा कचरा यदि नजर आ रहा है तो उसके लिए व्हाट्सएप और वार्प नंबर पर भी सूचित किया जा सकता है

कूड़ा उठाने के लिए बाकायदा एक पैनल गठित किया गया है, वह मॉनिटर करेगा. उन जगहों को चिन्हित किया गया है जहां पर लोग कूड़ा कचरा डालते हैं. वहां पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, चेतावनी देने के बाद भी लोग नहीं सुधरेंगे तो उन पर फाइन लगाने का भी प्रावधान बनाया जाएगा. इसी क्रम में संबंधित अधिकारियों को इसलिए भी निर्देशित किया गया है कि कहीं पर भी यदि रोड पर पान मसाला गुटखा खाकर थूकते हुए कोई भी व्यक्ति पाया जाएगा तो उस पर 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक के चालान का प्रावधान है.
मुकेश मेश्राम, मंडलायुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details