उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ महोत्सव की तारीख का ऐलान, इस विशेष थीम पर आयोजित होगा कार्यक्रम - लखनऊ महोत्सव की तारीख

राजधानी में हर वर्ष आयोजित होने वाले लखनऊ महोत्सव की तारीखों का ऐलान हो गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार लखनऊ महोत्सव के आयोजन में जगह, तारीख और थीम सभी को लेकर बदलाव किया गया है.

मीडिया से बातचीत करते जिलाधिकारी

By

Published : Nov 25, 2019, 7:43 PM IST

लखनऊ: हर साल नवंबर माह में लगने वाले लखनऊ महोत्सव की तारीखों का ऐलान हो गया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इस बार लखनऊ महोत्सव 17 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक आयोजित होगा. नए साल में आयोजित होने वाले महोत्सव के लिए रमाबाई रैली स्थल को चुना गया है.

मीडिया से बातचीत करते जिलाधिकारी.

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि
लखनऊ महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि आयोजन स्थल को लेकर कुछ गतिरोध था, जिसे दूर करने के बाद ही तारीखों का ऐलान किया गया है. महोत्सव स्थल के चयन के लिए एडीएम सिटी पूर्व, एएसपी पूर्व और सीओ समेत कई अधिकारी लगाए गए थे. हर साल महोत्सव का आयोजन स्मृति उपवन में किया जाता है, लेकिन इस बार वहां न होकर रमाबाई रैली स्थल को चुना गया है.

10 की बजाय 7 दिनों का होगा महोत्सव
इस बार लखनऊ में डिफेंस एक्सपो भी आयोजित हो रहा है, जिसकी वजह से लखनऊ महोत्सव की तारीख में परिवर्तन किया गया है. साथ ही हर बार यह महोत्सव 10 दिन चलता था, लेकिन इस बार महोत्सव सिर्फ 7 दिन तक ही चलेगा.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: महज 12 साल की उम्र से शुरू किया था ढोल बजाना, लड़कियों के लिए मिसाल है यह शख्सियत!

यूपी दिवस के साथ मनाया जाएगा महोत्सव
हर साल 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाया जाता है और लखनऊ महोत्सव को यूपी दिवस के साथ मनाए जाने के लिए प्रशासन ने आदेश दिए थे. जिस वजह से महोत्सव 17 से 23 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा.

महोत्सव की तैयारियां पूरी
लखनऊ महोत्सव से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आयोजन परिसर बहुत बड़ा है, इसीलिए यहां पार्किंग, ट्रैफिक, शौचालय समेत सभी जरूरी आवश्यकताओं का ख्याल रखा गया है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: महिलाओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ 'आली' ने शुरु किया अभियान

इस थीम पर होगा महोत्सव
इस बार लखनऊ महोत्सव की थीम 'स्वच्छ लखनऊ-स्वस्थ लखनऊ और स्मार्ट लखनऊ' पर आधारित होगी. इसके अलावा इस आयोजन में 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' का भी विशेष ध्यान रखा गया है. जिलाधिकारी का कहना है कि यह महत्व नहीं रखता है कि महोत्सव कितने दिन का है, बल्कि यह महत्व रखता है कि महोत्सव का कंटेंट क्या है.

प्रदेश की संस्कृति का होगा प्रचार-प्रसार
डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ महोत्सव में प्रदेश की सभ्यता और संस्कृति पर भी जोर रहेगा. महोत्सव में हर जगह प्रदेश और देश की संस्कृति दिखाई देगी.

इसे भी पढ़ें:- कबीर एक नाम नहीं, एक विचार धारा है: दीपक कबीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details