लखनऊ: राजधानी लखनऊ में जनवरी में कई प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं. 12 से 16 जनवरी के बीच युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. वहीं 17 से 23 जनवरी के बीच लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में लखनऊ महोत्सव आयोजित होगा.
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल महोत्सव का समापन करेंगी. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव से मुलाकात की.
रमाबाई अंबेडकर मैदान पर होगा उत्सव
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि 17 से 23 जनवरी के बीच होने वाला लखनऊ महोत्सव रमाबाई अंबेडकर मैदान में लग रहा है, जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बार महोत्सव में सभी प्रकार के पंडाल लगाए जा रहे हैं.