लखनऊ महोत्सव का आयोजन एक बार फिर टला, जानिए अब कब तय हो सकती है तारीख - लखनऊ महोत्सव का आयोजन
राजधानी लखनऊ में लगने वाले लखनऊ महोत्सव को इस साल एक बार फिर टाल (Lucknow Mahotsav postponed) दिया गया है. पर्यटन विभाग ने 25 नवंबर से महोत्सव को कराने की घोषणा की थी.
लखनऊ :लखनऊ की पहचान बन चुके लखनऊ महोत्सव का आयोजन इस साल भी नहीं होगा. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने 25 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच लखनऊ महोत्सव कराने की घोषणा की थी, लेकिन अब विभाग ने बिना कोई कारण बताए महोत्सव के आयोजन को जनवरी के अंतिम सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया है.
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या में हो रही राम मंदिर स्थापना के कार्यक्रम के बाद ही अब महोत्सव के आयोजन पर विचार किया जाएगा. हालांकि विभागीय सूत्रों का कहना है कि महोत्सव के आयोजन के लिए जो बजट निर्धारित था, वह आयोजन के लिए कम पड़ रहा था, जिसके कारण अभी इसे दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है.
लखनऊ महोत्सव का आयोजन टला
साल 2018-19 में हुआ था लखनऊ महोत्सव :उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से लखनऊ महोत्सव बीते 27 अधिक साल पहले शुरू कराया गया था. अंतिम बार लखनऊ महोत्सव का आयोजन साल 2018-19 में हुआ था. उसके बाद कोरोना महामारी को देखते हुए इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया था. अब एक बार फिर से 25 नवंबर 2023 में लखनऊ महोत्सव करने की तैयारी विभाग की तरफ शुरू हुई थी. महोत्सव समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त की अध्यक्षता में इसको लेकर कई चरणों की बैठक भी हो चुकी थी, लेकिन बजट को लेकर मामला लगातार फंसा हुआ था.
2023 में भी कराने की थी तैयारी : विभागीय सूत्रों का कहना है कि 'महोत्सव कराने वाली कमेटी ने 2018-19 में जितने बजट में लखनऊ महोत्सव आयोजित किया था. उसी बजट में 2023 में भी इसे कराने की तैयारी की थी, लेकिन बीते पांच वर्षों में बढ़ी हुई महंगाई और लॉजिस्टिक के खर्चों को देखते हुए महोत्सव हो पाना संभव नहीं लग रहा था. सूत्रों का कहना था कि लखनऊ महोत्सव में देश के बड़े नामचीन कलाकार व सेलिब्रिटी अपनी प्रस्तुतियां देते हैं. इसके लिए इवेंट कंपनियों से टेंडर के माध्यम से महोत्सव में आने वाले कलाकारों की लिस्ट फाइनल की जाती है, लेकिन बजट कम होने के कारण इस बार बड़े कलाकारों को बुलाने में आयोजन समिति को दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण अभी कुछ महीनों के लिए इसे टालना ही बेहतर समझा गया है.'
इस संबंध में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कल्याण सिंह यादव ने बताया कि 'महोत्सव को जनवरी तक के लिए टला दिया गया है. इसकी नई तिथि 24 जनवरी के बाद जारी की जाएगी. पर्यटन विभाग ने लखनऊ महोत्सव की तैयारी को लेकर टेंडर प्रक्रिया भी जारी कर दी थी. यहां तक की वहां पर लगने वाले विभिन्न स्थलों के लिए भी आवेदन 31 अक्टूबर तक ले लिए गए थे. स्टालों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी.'