पुलिस की सतर्कता से लुटेरों का पर्दाफाश - Thana Madiyaon
मड़ियांव पुलिस ने एक शातिर चोरों के गिरोह के पकड़ा है. जिनके पास से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण,नकदी और 13 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी के बाद चोरी की कई वारदातों को सुलझाने में मदद मिलेगी.
लखनऊ:राजधानी के थाना मड़ियांव पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के दो युवकों को गिरफ्तार किया है जो लखनऊ के साथ साथ कई अन्य जनपदों में लूट जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, मुखबिर की सूचना पर घैला पुलिस चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया. साथ ही गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से चोरी की 13 मोटरसाइकिल सोने चांदी के आभूषण महिलाओं के पास से लूटी हुए पर्स समेत हजारों की नगदी भी बरामद हुई है. साथ ही बताया गया कि पकड़े गए आरोपी लखनऊ में किराए का मकान लेकर लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.
एसपी ट्रांस गोमती हरेंद्र कुमार का कहना है कि मुखबिर की सूचना मिलने के बाद मड़ियांव पुलिस ने कैरियर अस्पताल के पास चेकिंग लगाकर अभियान चलाया तभी दो युवकों को एक अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. जिस पर एक ट्रैक्टर ट्राली का नंबर पड़ा हुआ था. जिसके बाद उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इनके द्वारा कई घटनाओं को स्वीकार किया गया साथ ही इनके बताए गयी जगह से मोटरसाइकिल और महिलाओं से लूटे हुए पर्स ज्वेलरी के साथ नगदी भी बरामद की गई साथ ही पकड़े गए आरोपियों की पहचान नियाज अहमद उर्फ सोनू थाना करनैलगंज जिला गोंडा मोहम्मद अयान थाना सरिया जिला गिरिडीह है. बिहार के रहने वाले हैं जो ठाकुरगंज स्थित जागर्ष पार्क के पास किराए के मकान में रहते थे.
साथ ही आरोपियों के 1 साथी इरफान को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इन आरोपियों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं जो कई बार जेल भी जा चुके हैं इन सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है. हमारे पुलिस चौबीसों घंटे में मुस्तैद रहती है हमारा यही प्रयास रहता है कि राजधानी में कहीं भी किसी भी तरह की घटनाएं ना हो जिससे ग्रामवासी आराम से रह सकें इस तरह से किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी कृत्य में लिप्त पाए जाते हैं उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा.