लखनऊ : मरीजाें के लिए राहत भरी खबर है. लोकबंधु अस्पताल में अब मरीजाें काे एमआरआई जांच की सुविधा मिलने लगेगी. यहां पर जल्द ही मशीन लग जाएगी. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को पत्र भेजा जा चुका है. अभी प्रदेश के किसी भी जिला अस्पताल में एमआरआई जांच की सुविधा नहीं है. लोकबंधु प्रदेश का पहला जिला ऐसा अस्पताल होगा, जहां सीटी स्कैन समेत एमआरआई की भी सुविधा होगी.
अस्पताल की निदेशक डॉ. दीपा त्यागी ने बताया कि एमआरआई की सुविधा होने के बाद मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. लोकबंधु में एमआरआई की सुविधा न होने के कारण मरीजों को अभी तक जांच के लिए प्राइवेट या फिर लोहिया, केजीएमयू और पीजीआई जैसे संस्थानों में जाना पड़ता था. अब लोकबंधु में भर्ती होने वाले मरीजों को इन जांचाें के लिए दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अस्पताल के सीएमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल में एमआरआई मशीन लगाई जाएगी. इस मशीन काे पीपीपी मॉडल पर लगाने की योजना है. उन्होंने कहा कि कई बार मरीजों को बहुत दिक्कत होती थी. यहां से रेफर हाेने के बाद मरीजाें काे बड़े संस्थानों में जाकर भटकना पड़ता है. धीरे-धीरे करके लोकबंधु अस्पताल में मरीजाें काे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. हाल ही में सीटी स्कैन और नेत्र विभाग की ओटी का अनावरण किया गया है. मरीजाें काे इसका लाभ मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि रोजाना अस्पताल में 2 हजार से अधिक मरीजों की ओपीडी चलती है. हर दिन 4 से 5 मरीज ऐसे होते हैं जिन्हें एमआरआई की आवश्यकता पड़ती है. इसके अलावा कुछ एक्सीडेंटल केस आते हैं, उनकी भी तुरंत ही एमआरआई करानी हाेती है. अस्पताल में व्यवस्था नहीं होने पर मरीज को इधर से उधर गंभीर हालत में रेफर करना पड़ता है. एमआरआई की व्यवस्था हो जाने से बहुत सारे मरीजों को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें :अयोध्या, काशी और मथुरा के बाद अब लखनऊ की पौराणिक धरोहर को संवारने का होगा काम