लखनऊ: लास्ट स्टेज के कैंसर से उबारेगा जीन ट्रीटमेंट, मरीजों को मिलेगी नई जिंदगी - लखनऊ लोहिया संस्थान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोहिया संस्थान में ऑन्कोलॉजी विभाग ने एक जीन की खोज की है. इसमें लास्ट स्टेज के कैंसर से भी मरीज को उभारकर नई जिंदगी दी जा सकेगी.
लखनऊ: लोहिया संस्थान को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल संस्थान के ऑन्कोलॉजी विभाग ने एक ऐसे जीन की खोज की है, जिसमें लास्ट स्टेज के कैंसर से भी मरीज को उभारकर नई जिंदगी दी जा सकती है. इसके तहत संस्थान में लोगों का इलाज भी किया जा रहा है.
फेफड़ों के कैंसर में लास्ट स्टेज आते ही यह मान लिया जाता है कि मरीज एक साल से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाता है. अब यह धारणा गलत साबित हो सकती है. लास्ट स्टेज में भी 3 से 4 साल तक की जिंदगी बढ़ाई जा सकती है. टारगेट थेरेपी के माध्यम से अब यह संभव हो गया है.