उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 9 अगस्त को होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, विश्वविद्यालय ने की व्यवस्था - लखनऊ समाचार

लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएड की प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को कराए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश जोनल कोऑर्डिनेटर ने परीक्षार्थियों को महत्वपूर्ण सूचनाएं दी हैं. प्रवेश परीक्षा के सुचारू रुप से संचालन की व्यवस्था विश्वविद्यालय ने ली है.

UP BEd Entrance Exam 2020
यूपी जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने प्रवेश परीक्षा को लेकर जानकारी दी

By

Published : Aug 2, 2020, 1:40 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन और कोरोना काल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीएड प्रवेश परिक्षा के अभ्यार्थियों के सवालों का उत्तर प्रदेश जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने जवाब दिया है. अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रदेश सरकार जिला प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर अभ्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के कारण बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुए प्रोटोकॉल और निर्देशों का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है. प्रत्येक अभ्यर्थी की थर्मल स्क्रीनिंग और कक्षाओं के फर्नीचर और बिल्डिंग को सैनेटाइज कराने की पूरी व्यवस्था की गई है.

वाहन मिलने में नहीं होगी दिक्क
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी सार्वजनिक निजी यातायात, टैंपो, टैक्सी, प्राइवेट और सरकारी बसें 8 अगस्त 2020 को सुचारू रूप से चलती रहेंगी. सभी परीक्षार्थी को उनके प्रवेश पत्र के साथ आवागमन की समुचित अनुमति सरकार द्वारा दे दी गई है.

गाइडलाइन के आधार पर होगी परीक्षा
बीएड प्रवेश परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों को सूचित किया गया था कि पूर्व में दिए गए परीक्षा दिनांक को निरस्त कर बीएड परीक्षाओं की तिथि 9 अगस्त को सुनिश्चित किया गया है. कोविड-19 संक्रमण और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन के आधार पर परीक्षाएं कराई जानी हैं.

प्रवेश पत्र देखकर मिलेगी अनुमति
उत्तर प्रदेश जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने परीक्षार्थियों के लिए एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क में हैं. परीक्षाओ में प्रवेश पत्र देखकर उन्हें रोका नहीं जाए और जितने परीक्षा से संबंधित अधिकारी और शिक्षकों को परीक्षा केंद्रों तक जाने के लिए उनकी आईडी देखकर परीक्षा केंद्र तक जाने की छूट दी जाए. अभ्यार्थियों को कोई असुविधा न हो और सभी नियमों का पालन करते हुए निर्भय होकर बगैर किसी डर के उन्हें बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details