लखनऊ : राजधानी में तमाम स्तर पर हुई लापरवाही के चलते स्वच्छता की रेटिंग में लखनऊ काफी फिसड्डी हो गया है. ऐसे में नगर निगम प्रशासन अब जोनवार सफाई व्यवस्था कराने की योजना बना रहा है. पार्षदों से लेकर अधिकारी तक इसकी मानीटरिंग करेंगे. जिससे लखनऊ को स्वच्छता के मामले में आगे ले जाया सकेगा. फिलहाल जो योजना बनाई गई है उसके अनुसार सफाई व्यवस्था का काम जोनवार कराने के लिए अलग अलग कंपनियों को काम दिए जाने के फैसले को मंजूरी दी गई है. इसके अंतर्गत नगर निगम प्रशासन के जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में पार्षदों की ज्वाइंट कमेटी निगरानी करेगी और सभी सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के काम को आगे बढ़ाया जाएगा. कूड़ा निस्तारण से लेकर डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम, झाड़ू लगाने और सफाई के काम को सम्बंधित कंपनी के कमर्चारी द्वारा कराया जाएगा.
इसकी ऑनलाइन बायोमीट्रिक लोकेशन के साथ लगवाने की व्यवस्था कराई जा रही है. इसके साथ ही सफाई करने के बाद उसकी फोटो भी ऑनलाइन फीड होगी. जिससे एक बार सफाई होने के बाद सारी स्थिति मुख्यालय की निगरानी में रहेगी. कूड़ा कलेक्शन सेंटर से प्लांट तक कूड़ा ले जाने की व्यवस्था के लिए गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके लिए बजट की व्यवस्था भी मेयर के साथ ही पार्षद के फंड से की जाएगी. जिससे सारी व्यवस्था ठीक ढंग से आगे बढ़ सकेगी. महत्वपूर्ण बात यह होगी कि प्रतिदिन सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से कराई जाएगी. कमर्चारी के स्तर पर या सम्बंधित कंपनी के स्तर पर या फिर नगर निगम के स्तर पर अगर कहीं कोई गड़बड़ी आदि होगी तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी.