लखनऊ:उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस की जांच में इस्तेमाल होने वाली जांच किट की मान्यता अब किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) भी दे सकेगा. इसको लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने केजीएमयू को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर चिन्हित किया है, जिसके बाद अब आने वाली नई जांच किट को मंजूरी व सत्यापन के लिए केजीएमयू अधिकृत है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को कोविड-19 में इस्तेमाल होने वाली किट को मंजूरी व सत्यापन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चिन्हित किया है. किसी भी जांच किट को मानक के अधिकार पर उसके इस्तेमाल करने की अनुमति केजीएमयू ही दे सकेगा. इस संबंध में आईसीएमआर ने केजीएमयू को पत्र भी जारी किया है.