लखनऊ : केजीएमयू प्रशासन ने व्यवस्था में भारी सुधार किया है. अब मरीज केजीएमयू में फोन के जरिए अपना पंजीकरण करा सकता है. मरीजों की सुविधा के लिए केजीएमयू ने एक फोन नंबर जारी किया है. मरीजों के लिए ओपीडी पंजीकरण के एक वैकल्पिक फोन नम्बर की भी व्यवस्था की है.ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा को भी दुरुस्त किया गया है.
केजीएमयू ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां रोज चार हजार से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक ओपीडी पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में ये एक नवीवतम प्रयास है.
यह भी पढ़ें : केजीएमयू में बनेगा प्रदेश का दूसरा रोबोटिक सेंटर, मरीजों को मिलेगी राहत