लखनऊ : केजीएमयू के एमबीबीएस और बीडीएस के करीब 300 इंटर्न डॉक्टर बीते चार दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. इनमें दो डॉक्टर भूख हड़ताल पर भी थे. बीते गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने केजीएमयू के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए तीन मंत्रियों का घेराव कर लिया था. इस दौरान प्रदर्शनकारी इंटर्न डॉक्टरों ने मंत्रियों से वार्ता की और अपनी पीड़ा बताई. इसके बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मंत्री ने छह सदस्यीय दल को वार्ता के लिए बुलाया था.
लखनऊ KGMU : इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, मंत्री ने दिया भत्ता बढ़ाने का आश्वासन - लखनऊ न्यूज
लखनऊ के केजीएमयू में इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल चौथे दिन आखिरकार स्थागित हो गई. तीन मंत्रियों के घेराव के बाद भत्ता बढ़ाए जाने के आश्वासन पर इंटर्न डॉक्टर माने हैं. साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के निर्देश पर एक कमेटी भी बनाई गई है.
इसके बाद चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में इंटर्न डॉक्टरों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना और अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे के साथ बैठक की. इसमें डॉ. अविनाश, डॉ. शिवम मिश्र, डॉ. अमर, रेजिडेंट डॉ. कावेरी, डॉ. कृष्णा और डॉ. एकांश शामिल हुए.
डॉ. शिवम के मुताबिक चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के निर्देश पर एक कमेटी गठित की गई है. जो पांच दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट देगी. उन्होंने कहा कि इसके एक सप्ताह के भीतर भत्ता नहीं बढ़ाया गया तो फिर बड़ा आंदोलन होगा. उन्होंने बताया कि हमें 7500 रुपए प्रतिमाह भत्ता प्रदान किया जा रहा है. इसे केंद्र के संस्थान के बराबर 23500 किया जाए. इंटर्न डॉक्टरों ने ऐलान किया है कि यदि तय समय में मांगे नहीं मानी गईं तो सामूहिक भूख हड़ताल करेंगे.