उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धारदार हथियार से युवक की सांस नली कटी, डॉक्टरों ने बचाई जान - श्वास नली

लखनऊ केजीएमयू में गंभीर हालत में एक युवक को लाया गया, जिसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला हुआ था. युवक की सांस नली कट गई थी. उसकी सांस की नली लगभग 90 फीसद तक डैमेज हो गई थी.

धरदार हथियार से युवक की सांस नली कटी
धरदार हथियार से युवक की सांस नली कटी

By

Published : Jul 16, 2021, 9:47 PM IST

लखनऊ : केजीएमयू में गंभीर हालत में एक युवक को लाया गया. युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार हुआ था।. डॉक्टरों को जांच की तो पता चला की युवक की सांस नली कट गई है. ऐसे में डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर मरीजों की जान बचा ली. पारा निवासी सनी कश्यप को गुरुवार को खून से लथपथ केजीएमयू लाया गया. पुलिस ने गंभीर अवस्था में सनी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने सनी की जांच की, जिसमें उसकी आधी गर्दन कट मिली. इसमें सांस की नली 90 फीसद तक डैमेज दिखी. ऐसे में शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी. उसकी जान पर आफत बन गई.

ऐसे में डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन के फैसला किया. ट्रॉमा सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी के मुताबिक मरीज की सांस की नली के अलावा खून की धमनियां कट गई थीं. इसलिए पहले छोटी धमनियों को जोड़ा गया. इसके बाद में सांस की नली को रिपेयर किया गया, जिससे रक्त स्राव काफी हो गया था. ऐसे में मरीज को खून भी चढ़ाया गया. डॉ. समीर मिश्र के मुताबिक मरीज की हालत अब नियंत्रण में है. अब उसकी जान खतरे से बाहर है. वह अब ठीक से सांस भी ले पा रहा है. गले की सर्जरी करने करीब में तीन घंटे समय लगा.

इसे भी पढ़ें- युवक की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या

युवक के ऑपरेशन में कई डॉक्टर शामिल रहे. इनमें डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. समीर मिश्रा, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. वैभव, डॉ. रोहित वर्मा, डॉ. पारस, डॉ. शुभम नायक, ईएनटी विभाग के डॉ. जीसी लाल, एनस्थीसिया विभाग के डॉ. अंकुर और डॉ. भावना सर्जरी टीम में रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details