लखनऊ: सेंट जोसेफ स्कूल की तरफ से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आज समापन किया गया. इस प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ स्कूल की छह अलग-अलग शाखाओं के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
लखनऊ: तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन समारोह, विजेताओं को किया गया सम्मानित - सेंट जोसेफ स्कूल
हज़रतगंज स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सेंट जोसेफ स्कूल की तरफ से ओयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का रविवार को समापन किया गया. प्रतियोगिताओं में स्कूल की अलग-अलग शाखाओं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
इस आयोजन में फुटबॉल, बॉलीबाल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, दौड़ जेसे खेलों को शामिल किया गया, जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपना दम-खम दिखाया. समापन समारोह के दौरान मौजूद यूपीएसआरटीसी के एमडी डॉ. राजशेखर ने विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
जीवन में स्पोर्ट्स का बड़ा महत्व है, जो भी बच्चा खेल खेलता है वह पूरी तरह हमेशा फिट रहता है, चाहे फिर फिजिकल हो या मेंटल स्तर पर. मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई और अपनी तरफ से शुभकामनाएं देता हूं.
-डॉ. राजशेखर, एमडी, यूपीएसआरटीसी