उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

175 करोड़ से होगा लखनऊ कानपुर हाईवे का नवीनीकरण, छह माह में काम पूरा कराने की तैयारी

एलिवेटेड रोड के निर्माण के चलते लखनऊ कानपुर हाईवे काफी (lucknow kanpur highway) जर्जर हो गया है. 175 करोड़ रुपये से इस मार्ग का नवीनीकरण किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि अगले छह महीने में नवीनीकरण का काम पूरा हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 12:05 PM IST

लखनऊ :लखनऊ कानपुर हाईवे का नवीनीकरण 175 करोड़ रुपये से किया जाएगा. पहले कानपुर से उन्नाव तक फिर एक्सप्रेस वे निर्माण के बाद बाकी उन्नाव से लखनऊ तक का निर्माण पूरा किया जाएगा. एलिवेटेड रोड के निर्माण के चलते पुराने लखनऊ कानपुर हाईवे का बुरा हाल हो चुका है. पूरे रास्ते में सैकड़ों की संख्या में गड्ढे हो गए हैं, जिनको दुरुस्त करना लगभग असंभव हो गया है. यहां से गुजरने वाले लोग आरोप लगाते रहते हैं कि टोल टैक्स तो पूरा लिया जाता है, लेकिन रास्ता इतना खराब हो चुका है. लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए अब पैसा लिया गया है कि एलिवेटेड रोड के निर्माण के साथ ही साथ पुराने हाईवे का नवीनीकरण किया जाएगा.

एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का हो रहा है निर्माण :लखनऊ कानपुर हाईवे लगभग 80 किलोमीटर लंबा है, जिसमें नवाबगंज पंछी बिहार के पास में टोल प्लाजा बना हुआ है. इन दिनों इस हाईवे पर एक एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते सड़क बहुत बुरी तरह से खराब हो चुकी है. टोल प्लाजा से पहले और टोल प्लाजा के बाद दोनों ओर सड़क पर जबरदस्त गड्ढे हो चुके हैं, जिससे यहां न केवल गाड़ियां चलाना दुभर हो गया है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है. रोजाना लगभग 25 लाख रुपए का टोल इस रास्ते से राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण को प्राप्त हो रहा है. इसके बावजूद खराब सड़क के चलते लोगों को अनेक दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से आखिरकार अधिकारियों को इस विषय पर विचार करना पड़ा.

छह महीने में नवीनीकरण का काम होगा पूरा :नेशनल हाईवे डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय चौरसिया ने बताया कि 'इस पूरी सड़क का हम नवीनीकरण करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी सड़क को दुरुस्त करना संभव नहीं है. जिसको लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इस निर्माण में करीब 175 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. उन्होंने बताया कि अगले छह महीने में नवीनीकरण का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद में इस सड़क पर निर्भर तरीके से वाहन दौड़ेंगे.'

यह भी पढ़ें : Lucknow Kanpur Expressway : 7 साल बाद भी परवान नहीं चढ़ा राजनाथ सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट

यह भी पढ़ें : Expressway in UP: जल्द शुरू होगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण, ऐसी हैं तैयारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details