लखनऊ :लखनऊ कानपुर हाईवे का नवीनीकरण 175 करोड़ रुपये से किया जाएगा. पहले कानपुर से उन्नाव तक फिर एक्सप्रेस वे निर्माण के बाद बाकी उन्नाव से लखनऊ तक का निर्माण पूरा किया जाएगा. एलिवेटेड रोड के निर्माण के चलते पुराने लखनऊ कानपुर हाईवे का बुरा हाल हो चुका है. पूरे रास्ते में सैकड़ों की संख्या में गड्ढे हो गए हैं, जिनको दुरुस्त करना लगभग असंभव हो गया है. यहां से गुजरने वाले लोग आरोप लगाते रहते हैं कि टोल टैक्स तो पूरा लिया जाता है, लेकिन रास्ता इतना खराब हो चुका है. लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए अब पैसा लिया गया है कि एलिवेटेड रोड के निर्माण के साथ ही साथ पुराने हाईवे का नवीनीकरण किया जाएगा.
एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का हो रहा है निर्माण :लखनऊ कानपुर हाईवे लगभग 80 किलोमीटर लंबा है, जिसमें नवाबगंज पंछी बिहार के पास में टोल प्लाजा बना हुआ है. इन दिनों इस हाईवे पर एक एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते सड़क बहुत बुरी तरह से खराब हो चुकी है. टोल प्लाजा से पहले और टोल प्लाजा के बाद दोनों ओर सड़क पर जबरदस्त गड्ढे हो चुके हैं, जिससे यहां न केवल गाड़ियां चलाना दुभर हो गया है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है. रोजाना लगभग 25 लाख रुपए का टोल इस रास्ते से राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण को प्राप्त हो रहा है. इसके बावजूद खराब सड़क के चलते लोगों को अनेक दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से आखिरकार अधिकारियों को इस विषय पर विचार करना पड़ा.