उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, मुकदमा दर्ज - सड़क हादसे में मुकदमा

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

etv bharat
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत.

By

Published : Nov 10, 2020, 2:23 PM IST

लखनऊ:सोमवार देर रात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार की टक्कर से माल निवासी इशाक सिद्दीक़ी की मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

बीती देर रात थाना काकोरी क्षेत्र के अंतर्गत बाजनगर के पास हुए सड़क हादसे में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इशाक सिद्दीक़ी (85) माल थाना क्षेत्र के ग्राम आट निवासी को तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद बुजुर्ग इशाक की इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई.

परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

वहीं देर रात हुए इस हादसे में परिजनों की तहरीर पर ककोरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इशाक के बेटे यूसुफ़ ने बताया कि अब्बू शाम के समय बाजनगर रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकले थे. जब देर रात अब्बू बाजनगर नहीं पहुंचे तो हम लोगों ने खोजबीन शुरू की. इसके बाद हम लोगों को जानकारी मिली कि वह सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. सिर में गहरी चोट के कारण काफी खून बह गया था. जब तक हम लोग अब्बू को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस उपायुक्त काकोरी कासिम आबिदी ने बताया कि कल देर रात सड़क हादसे में हुई मौत के बाद परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details