उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कबाड़ मंडी में आग लगने से लाखों का नुकसान, क्षेत्रीय लोगों ने कही यह बात

लखनऊ के मड़ियांव थाना अंतर्गत केशव नगर चौकी क्षेत्र की अवैध कबाड़ मंडी में भीषण आग लग गई. आग से कई दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 5, 2023, 1:17 PM IST

लखनऊ में कबाड़ मंडी में आग लगने से लाखों का नुकसान. देखें खबर

लखनऊ :मड़ियांव थाना अंतर्गत केशव नगर चौकी क्षेत्र की अवैध कबाड़ मंडी में आग लगने से हड़कंप मच गया. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और चार दमकल गाड़ियां पहुंचीं और किसी तरह आग बुझाई. आग से दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई हैं. जिसमें लाखों रुपये के सामान रखा था.



मड़ियांव के केशव नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कबाड़ मंडी में आग रात करीब दो बजे लगी थी. इस दौरान अधिकतर लोग सो रहे थे. धुआं उठने से से लोगों की आंख खुली तो शोर मचाना शुरू किया. आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़कती चली गई. इसके बाद लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. मौके पर पुलिसकर्मियों और चार दमकल गाड़ियों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी, लेकिन इस दौरान दर्जनों दुकान जलकर राख हो गईं. बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.



पुलिस के अनुसार सीतापुर रोड स्थित कबाड़ मंडी संचालित है. इस पर कई बार प्रतिबंध लगाया गया, लेकिन यह पूरी तरह नहीं हटा. मंडी नगर निगम और एलडीए जोन क्षेत्र में स्थित है जो पूरी तरह से अवैध है. आमतौर पर इस मंडी में गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. इसको हटाने को लेकर कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं. वहीं समाजसेवी ममता त्रिपाठी का कहना है कि यहां अवैध रूप से कबाड़ मंडी संचालित हो रही है. कबाड़ मंडी संचालित होने में शासन-प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत है. यहां अक्सर आग लगने की समस्या रहती है. आसपास स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के लिए यह कबाड़ मंडी समस्या बन चुकी है. शिकायत के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि देर रात आग लगने की सूचना मिली थी. पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की विद्या परिषद में कई प्रस्ताव पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details