लखनऊ : यात्रियों की मांग पर उत्तर रेलवे की तरफ से पूर्व में निरस्त की गई लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को दो मई से बहाल करने का फैसला लिया गया है. सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 'लखनऊ जंक्शन से चलने वाली ट्रेन 11109/11110 अपडाउन लखनऊ-झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस की सेवा तत्काल प्रभाव से बहाल किया जा रहा है.'
मुंबई-बनारस सूरत-पटना स्पेशल ट्रेन शुरू :उन्होंने बताया कि'रेलवे प्रशासन ने छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 01053/01054 एलटीटी-बनारस और ट्रेन नंबर 09417/09418 सूरत-पटना स्पेशल ट्रेन का संचालन 1 मई से शुरू कर दिया है. हर सप्ताह दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएंगी. इन ट्रेनों में सीटों की एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है.'
दो मई से बहाल हो जाएगी लखनऊ झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, यह ट्रेन भी शुरू - लखनऊ झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने पूर्व में निरस्त की गई लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को बहाल करने का फैसला लिया है.
मुंबई और राजस्थान की ट्रेनों में पकड़े गए चार फर्जी वेंडर :उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम और रेल सुरक्षा बल की टीम ने ट्रेनों में अवैध तरीके से सामान बेचने वाले चार फर्जी वेंडर धर दबोचे. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया कि बरौनी से ग्वालियर जा रही ट्रेन के उन्नाव स्टेशन पर पहुंचने पर तीन वेंडरों को और लोकमान्य तिलक से सुल्तानपुर जा रही ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर एक वेंडर को ट्रेन में सामान बेचते पकड़ा गया. इनके पास से खाने पीने का सामान बेचने का लाइसेंस नहीं मिला. जिसके बाद उत्तर रेलवे की कैटरिंग टीम ने चारों आरोपियों को आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया.
ट्रेन में मिले देवरिया और बनारस के दो नाबालिग :चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सात पर आई ट्रेन 01432 पुणे समर स्पेशल ट्रेन के जनरल कोच में एक लड़की और एक लड़का सीट नंबर 33 पर संदिग्धावस्था में बैठे पाए गए. पूछताछ में लड़की ने अपना नाम व देवरिया की निवासी बताया, वहीं लड़के ने अपना नाम व जिला वाराणसी का रहने वाला बताया. लड़की के नाबालिग होने के चलते रेलवे सुरक्षा बल ने चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ से चलेगी तीसरी भारत गौरव यात्रा ट्रेन, आईआरसीटीसी ने बनाया टूर प्लान