उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Preparations for G20 in Lucknow : जी-20 में आने वाले मेहमानों के लिए संवारा जा रहा लखनऊ - g20 summit in lucknow

फरवरी में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन (Preparations for G20 in Lucknow) के बहाने प्रदेश और नवाबी शहर लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत विदेश तक पहुंचाने की भी कवायद हो रही है. लखनऊ प्रशासन की ओर से इस बाबत तमाम तैयारियां की जा रही हैं.

c
c

By

Published : Jan 18, 2023, 5:28 PM IST

लखनऊ :जी-20 सम्मेलन के बहाने लखनऊ और उत्तर प्रदेश के विकास के साथ ही समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी दुनिया के चुनिंदा देशों के राजनायिकों को दिखाने का मौका होगा. दुनियाभर में लखनऊ अपने खान-पान और तहजीब की लेकर पहचान रखता है, लेकिन नवाबी दौर से निकल कर मेट्रो सिटी की इबारत लिखने वाले शहर से मेहमानों को रूबरू कराया जाएगा. कुल मिलाकर लखनऊ प्रशासन के पास शानदार मौका है. जी-20 के मेहमानों के जरिए विभिन्न देशों तक यहां की समृद्ध विरासत पहुंचाने की कोशिश है.

लखनऊ की मेहमान नवाजी देखने को मिलेगी : फरवरी में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को लखनऊ की मेहमान नवाजी से रूबरू कराया जाएगा. इसके लिए फूड प्लेटफार्म भी स्थापित किए जाएंगे, जहां पर लखनऊ के साथ साथ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के जायकों का लुफ्त उठाने मौका मिलेगा. मेहमानों को लखनवी स्वाद के लिए भी विशेष व्यंजनों का इंतजाम होगा. जिसमें लखनऊ के लाजवाब कबाब और मुगलई खाने, मक्खन, मलाई, चटपटी चाट, लाजवाब कबाब और मुगलई खाने की विशेष व्यवस्था रहेगी.

सेल्फी पॉइंट का रहेगा विशेष इंतजाम : लखनऊ में मेहमानों के आने पर उसे यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. लखनऊ में विकास में सुरक्षा के साथ ही यहां की ऐतिहासिकता भी नजर आएगी. इसके लिए पूरा प्लान शहर के अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया है. राजधानी लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, कानपुर के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट व फोटो प्लेटफार्म स्थापित किए जाएंगे. ताकि मेहमान वहां जाकर फोटो ले सकें. इसके लिए सभी तरह के पर्यटक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को सही किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : BJPs strategy : 10 करोड़ लाभार्थियों के भरोसे लोकसभा चुनाव में 75 प्लस का टारगेट, जानिए कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details