उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IPL 2023 : लखनऊ और मुंबई के मुकाबले को लेकर सूर्यकुमार पर टिकी दोनों टीमों की रणनीति - लखनऊ क्रिकेट न्यूज

लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले को लेकर दोनों टीमों की रणनीति सूर्यकुमार यादव पर केंद्रित हो गई है. हालांकि कई अन्य खिलाड़ियों को लेकर दोनों टीमों में मंथन चल रहा है. बहरहाल मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 7:02 PM IST

Updated : May 15, 2023, 7:18 PM IST

लखनऊ : सूर्यकुमार यादव... लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में सारी ऊर्जा और सारा आकर्षण किसी एक नाम पर आकर टिक गया है. दोनों ही टीमों की रणनीति का केंद्र बिंदु सूर्यकुमार यादव बन चुके हैं. मुकाबला 24 घंटे बाद खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों की अलग-अलग प्रेस वार्ता में सूर्यकुमार यादव को लेकर जमकर सवाल हुए. लखनऊ सुपरजाइंट्स सूर्यकुमार यादव को रोकने के लिए क्या इंतजाम होंगे. लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से कहा गया कि बेहतरीन गेंदबाजी से उनको दबाव में लिया जाएगा. मुंबई इंडियन को सूर्य पर भरोसा है इस बात का दावा मुंबई इंडियंस की ओर से उनके अनुभवी लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने किया.

लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से प्रेरक मांकड ने प्रेस वार्ता में यह बातें रखीं. प्रेरक मांकड को दीपक हुड्डा की जगह टीम में लिया गया है. उन्होंने पिछले मैच में बिना आउट हुए शानदार 50 रन से अधिक का स्कोर बनाया था. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उनको अपने खेल में इसी तरह से और बेहतर करके टीम को जीत दिलानी होगी. लखनऊ सुपरजाइंट्स के उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि हम एक मैच छोड़कर सभी में लड़कर हारे. हम प्लान बेहतर तरीके से लागू करेंगे. सूर्यकुमार यादव को लेकर अपनी रणनीति स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि सूर्य कुमार यादव को शुरुआत में आउट करने की कोशिश करेंगे. उनको हम अपने सबसे अच्छे गेंदबाज उनके सामने लाएंगे. टीम के लगातार बदलते बैटिंग लाइनअप को लेकर उन्होंने कहा कि अलग परिस्थिति में हम अलग लाइनअप का उपयोग करते हैं.

मुंबई इंडियंस की ओर से आए पीयूष चावला ने कहा कि सूर्यकुमार यादव एक ऐसे बल्लेबाज हैं. जिन्होंने अगर शुरुआती 10 गेंदों में तीन चौके लगा लिए तो फिर उसको रोक पाना मुश्किल है. इस समय वह जिस तरह के फॉर्म में हैं, उसमें उसको आउट करने के लिए बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी करनी पड़ेगी. हो सकता है कि इसके बावजूद उसको आउट ना किया जा सके और वह शानदार पारी खेलें. निश्चित तौर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उनके लिए कोई रणनीति बनाई होगी. मैं उस पर कुछ नहीं कह सकता हूं, मगर मैं इतना जानता हूं कि सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में हैं.

पीयूष चावला ने अपने खेल को लेकर कहा कि पिछली बार जब आईपीएल नहीं खेल पाए थे, तब उनके बेटे ने इच्छा जाहिर की थी कि वह भी आईपीएल खेलें. जिसके बाद में दोबारा प्रयास किया और वह फिर से टीम में शामिल हुए, अब प्रदर्शन भी अच्छा है. कब तक आईपीएल में खेलते रहेंगे, इस पर कहा कि प्रयास है कि वह अगले 10 साल तक आईपीएल खेलते रहें. मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर कहा कि हमारी टीम क्लिक कर चुकी है. यहां से दो और मैच जीतने की दशा में हम पहले या दूसरे नंबर पर होंगे.

यह भी पढ़ें : IPL 2023 : CSK के लिए 'शोपीस' बन गया सवा 16 करोड़ का प्लेयर, अगले मैच में भी टीम से बाहर

Last Updated : May 15, 2023, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details