उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लिफपा में बोले प्रमुख सचिव गृह, डांस और म्यूजिक साथ आएं तो जीवन बन जाता है खुशहाल - लखनऊ न्यूज

राजधानी में चार दिवसीय लखनऊ इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स का आयोजन हुआ. इसमें भारत समेत विदेशों से भी कलाकारों ने प्रतिभाग कर अपनी-अपनी विधा की कार्यकुशलता से दर्शकों का मन मोह लिया.

etv bharat
लखनऊ इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स का आयोजन

By

Published : Jan 5, 2020, 9:55 AM IST

लखनऊ: कथक की विधा को देश ही नहीं दुनिया भर में प्रसारित करने और इसकी महत्ता को बताने के लिए राजधानी में चार दिवसीय लखनऊ इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स का आयोजन किया गया. आयोजन के अंतिम दिन न्यूयॉर्क से आए बैटरी डांस कंपनी की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर किया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी और लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने कलाकारों की प्रशंसा की.

लखनऊ इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स का आयोजन.
मैं समझता हूं कि विदेशों में भी कत्थक की महत्ता बताना जरूरी है
डांस एकेडमी के डायरेक्टर और कथक गुरु पंडित अनुज मिश्रा ने बताया कि 4 दिन के इस कार्यक्रम में हमने कत्थक को पूरी दुनिया भर में प्रसारित करने की ओर कदम बढ़ाया है. इसके साथ ही हमने पंडित अर्जुन मिश्रा जी को इस कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धांजलि भी दी है. मैं पिछले 25 वर्षों से भी अधिक कत्थक से जुड़ा हुआ हूं और देश विदेशों में भी जाकर मैंने अलग-अलग तरह की विधाओं के साथ मिलकर कत्थक की परफॉर्मेंस दी है. इसलिए मैं समझता हूं कि विदेशों में भी कत्थक की महत्ता बताना जरूरी है. इस 4 दिन के कार्यक्रम में विदेशों से आए डांस ग्रुप और कलाकारों की प्रस्तुतियां भी हमारे लिए बेहद मायने रही हैं


बैटरी डांस कंपनी विश्व की एक बेहद प्रतिष्ठित डांस ग्रुप है

मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने कहा कि लखनऊ के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि यहां पर विदेशों से भी कलाकार आकर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. बैटरी डांस कंपनी विश्व की एक बेहद प्रतिष्ठित डांस ग्रुप है. इनके द्वारा किया गया शक्ति डांस कंटेंपरेरी शैली में था. इनकी खास बात यह रही कि यह भारतीय संगीत राग दुर्गा पर आधारित था, जो बताता है कि भारतीय संस्कृति की महत्ता कितनी अधिक है.

डांस और म्यूजिक अगर एक साथ आ जाए तो जीवन खुशहाल हो जाता है
इस अवसर पर आए प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि शाम के समय जब हम सभी लोग अपने कामों में व्यस्त रहते हैं. ऐसे समय में विदेशों से आए कलाकारों की प्रस्तुतियों को अपने देश की जमीन पर देखना वाकई अद्भुत रहा. साथ ही यहां पर कुछ छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी जो कि बेहद मनमोहक रही. डांस एक ऐसी चीज है जो मन को खुश कर देती है. डांस और म्यूजिक अगर एक साथ आ जाए तो जीवन खुशहाल हो जाता है. हम देखते हैं कि हमारे आस पास बहुत से लोग दुखी रहते हैं. उनके लिए डांस और म्यूजिक एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-एटा: एटा महोत्सव में भोजपुरी- बॉलीवुड गानों का रहा दबदबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details