लखनऊ नगर निगम कर्मचारियों का पीएफ जमा न करने वाली संस्थाएं होंगी ब्लैक लिस्ट
नगर निगम में इस समय 50 कार्यदायी संस्थाएं काम कर रही हैं. इन संस्थाओं के जरिए नगर निगम के सभी विभागों में लगभग 15 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं. कार्यदायी संस्थाएं ज्यादातर कर्मचारियों का EPF जमा करने में फर्जीवाड़ा कर रही हैं.
लखनऊ: नगर निगम में काम कर रहे कर्मचारियों का नगर निगम की कार्यदायी संस्थाएं EPF जमा नहीं कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि, नोटिस और चेतावनी के बाद भी जो संस्थाएं कर्मचारियों का ईपीएफ जमा नहीं कर रही है. उन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनका भुगतान भी रोका जाएगा.
लखनऊ नगर निगम की कार्यदायी संस्थाओं को कर्मचारियों का पीएफ जमा करने के लिए नोटिस और चेतावनी दी जा चुकी है. बता दें कि, नगर निगम के काम को देखने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को लगाया गया है. इन कार्यदायी संस्थाओं के जरिए कर्मचारियों का ईपीएफ जमा किया जाता है. वहीं, नगर निगम अधिकारियों की बात करें, तो उनका कहना है कि, प्रशासन की तरफ से अप्रैल तक का कर्मचारियों का भुगतान संस्थाओं को दिया जा चुका है. नगर निगम ने जिन कार्यदायी संस्थाओं को ईपीएफ दिया है, उन कर्मचारियों को इसका भुगतान नहीं किया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़े-लखनऊ नगर निगम ने चलाई तबदला एक्सप्रेस, कई अधिकारी हुए कार्यमु्क्त
नगर निगम में इस समय 50 कार्यदायी संस्थाएं काम कर रही हैं. इन संस्थाओं के जरिए नगर निगम के सभी विभागों में लगभग 15 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं. कार्यदायी संस्थाएं ज्यादातर कर्मचारियों का EPF जमा करने में फर्जीवाड़ा कर रही हैं. इसे लेकर नगर निगम प्रशासन ने करीब 6 महीने पहले सभी संस्थाओं को चेतावनी के साथ नोटिस जारी की थी.
डिप्टी कलेक्टर नगर निगम यमुनाधर चौहान का कहना है कि, कार्यदायी संस्थाओं को कर्मचारियों के ईपीएफ का भुगतान अप्रैल तक किया जा चुका है. मई से आगे का जो भी भुगतान होगा वह तभी दिया जाएगा, जब संस्थाएं कर्मचारियों का ईपीएफ जमा करेंगी. ऐसा न करने वाली संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी. साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट में भी डाल दिया जाएगा.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत