IAS अधिकारी की फेसबुक आईडी हैक, हैकर ने मांगे पैसे - Dr. Chandra Bhushan
लखनऊ में जालसाज ने आईएएस अधिकारी डॉ. चंद्र भूषण की फेसबुक आईडी को हैक कर ली. इसके बाद उसने आईएएस अधिकारी के फेसबुक से जुड़े दोस्तों से पैसे मांगे. डॉ. चंद्र भूषण ने हजरतगंज में साइबर जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है दिया. मामलेकी साइबर सेल कर रही है.
![IAS अधिकारी की फेसबुक आईडी हैक, हैकर ने मांगे पैसे फेसबुक आईडी हैक कर मांगे पैसे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10654066-132-10654066-1613488232188.jpg)
लखनऊ: जिले के हजरतगंज में एक आईएएस अधिकारी की फेसबुक आईडी को हैक करने का मामला सामने आया है. जालसाज ने जब उनके फेसबुक से जुड़े दोस्तों से पैसे मांगे तो आईएएस के होश उड़ गए. लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव डॉ. चंद्र भूषण की आईडी को हैक किया गया है. वहीं इस मामले में जब उन्हें पता लगा तो उन्होंने थाना हजरतगंज में साइबर जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. वहीं इस मामले में साइबर सेल जांच कर रही है.
लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव डॉ. चंद्र भूषण को यह जानकारी तब पता चली जब उनके परिचितों और दोस्तों को हैकर ने अपने फोन पर नंबर पर पैसे मांगने शुरू किए. जब यह जानकारी आईएएस अधिकारी को लगी तो उन्होंने तत्काल कोतवाली हजरतगंज में इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. साइबर जालसाज ने लोगों को मैसेज भेजा भेज कर फोन पे एप के जरिए पैसे मांगे थे. वहीं पुलिस ने भी इस मामले में तत्परता दिखाते हुए साइबर सेल से जांच कराने के निर्देश दे दिए हैं. .