लखनऊ: डेंगू के खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी हैं. राजधानी के सभी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं घर-घर जाकर डेंगू मच्छर के लार्वा की जांच जारी है. अब तक करीब 500 लोगों के घरों में लार्वा की पुष्टि हो चुकी है और इन्हें नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि जनवरी से अब तक करीब 60 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.
अस्पतालों में जांच की पुख्ता व्यवस्था
सिविल, बलरामपुर, सीएचसी और पीएचसी पर डेंगू की जांच की पुख्ता व्यवस्था है. सरकारी अस्पतालों में डेंगू की मुफ्त जांच हो रही है. किट आदि की पर्याप्त व्यवस्था है. फीवर क्लीनिक और मेडिसिन विभाग में आने वाले मरीजों के लक्षण के आधार पर जांच कराई जा रही है. इन अस्पतालों में रोजाना बुखार के 30 से 40 मरीज आ रहे हैं. सिविल अस्पताल में 17 बेड का डेंगू वार्ड तैयार कर लिया गया है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके नंदा के मुताबिक वार्ड तैयार करा लिया गया है. जरूरी दवाएं और जांच की पुख्ता व्यवस्था की गई है. बलरामपुर अस्पताल में 30 बेड का डेंगू वार्ड बनाया जाएगा, इसकी तैयारियां चल रही हैं. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी के मुताबिक वार्ड बनाने की तैयारियां आखिरी दौर में हैं, जांच किट और दवाएं पर्याप्त मात्रा में हैं.