लखनऊःप्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल का अपहरण कर लखनऊ से देवरिया जेल ले जाने, उसके साथ मारपीट करने के मामले में माफिया अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर को सीबीआई ने शनिवार को अभियोजन प्रपत्रों की प्रतियां प्राप्त करा दीं. इसके बाद सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट समृद्धि मिश्रा ने मुकदमे को सत्र अदालत को सुपुर्द करने के लिए 7 सितम्बर की तिथि नियत की है. कोर्ट ने इस दिन मोहम्मद उमर को जेल से तलब भी किया है.
अदालत से फरारी की उद्घोषणा व गिरफ्तारी का आदेश जारी होने के बाद मोहम्मद उमर ने 23 अगस्त को आत्मसमर्पण किया था. इस मामले में अतीक अहमद समेत अन्य कई लोगों का मामला विचारण के लिए पहले ही सत्र अदालत भेजा जा चुका है. अदालती पत्रावली के अनुसार 28 दिसंबर 2018 को प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल ने कृष्णा नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि देवरिया जेल में बंद अतीक अहमद ने अपने गुर्गों के जरिए गोमती नगर स्थित उसके ऑफिस से उसका अपहरण करवा लिया.