उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग की हत्या के अभियुक्त को राहत देने से हाईकोर्ट का इंकार - हाईकोर्ट

दिव्यांग की हत्या के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुख्य अभियुक्त को कोई भी राहत देने से इंकार कर दिया है. यह निर्णय न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व न्यायमूर्ति राजीव सिंह की खंडपीठ ने कैलाश की अपील को खारिज करते हुए पारित किया है.

लखनऊ हाईकोर्ट.
लखनऊ हाईकोर्ट.

By

Published : May 24, 2021, 10:51 PM IST

लखनऊः एक दिव्यांग की हत्या के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुख्य अभियुक्त को कोई भी राहत देने से इंकार करते हुए, सत्र न्यायालय द्वारा करार दी गई उसकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा है. न्यायालय ने हत्या में प्रयुक्त हथियार की रिकवरी संदिग्ध होने और आर्म्स एक्ट में अभियुक्त के छूट जाने को दोषमुक्ति का आधार नहीं माना है. यह निर्णय न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व न्यायमूर्ति राजीव सिंह की खंडपीठ ने कैलाश की अपील को खारिज करते हुए पारित किया. हालांकि न्यायालय ने इसी मामले के तीन अन्य अभियुक्तों को हत्या के आरोप में सजा से मुक्त कर दिया है.

9 दिसम्बर 2006 को बकरी चराने के विवाद में कैलाश और उसके भाइयों पर दिव्यांग खुशीराम की हत्या का आरोप था. कैलाश ने कट्टे से मृतक की हत्या कारित की थी, जबकि उसके भाइयों बड़े लाल, मुन्ना लाल और सिपाही पर समान आशय से घटना में शामिल होने का आरोप था. कैलाश की ओर से दलील दी गई कि घटना के पश्चात पुलिस ने जो कट्टा बरामद किया था, उसकी बरामदगी को संदिग्ध पाते हुए, सत्र न्यायालय ने आर्म्स एक्ट के मुकदमे में कैलाश को बरी कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- काला चश्मा लगाकर 'बुलेट राजा' के साथ मंडप तक पहुंची दुल्हन

ऐसे में हत्या के आरोप में उसे दोषसिद्ध ठहराना उचित नहीं था. हालांकि न्यायालय ने इससे असहमत होते हुए अपनी टिप्पणी में कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना होते देखा और गवाही दी. गवाहों के बयानों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई अंतर नहीं है. ऐसे में गवाहों के बयानों को नजरन्दाज नहीं किया जा सकता. यह भी दलील दी गई कि घटना अचानक हुए झगड़े का परिणाम थी. लिहाजा अपीलार्थी कैलाश को आईपीसी की धारा 302 के बजाय 304 के तहत दंडित किया जाना चाहिए था. न्यायालय ने इस दलील को भी ठुकरा दिया.

न्यायालय ने कहा कि अपीलार्थी ने घातक हथियार से एक दिव्यांग की जान ली है. वह उसके हमलावर होने पर घटनास्थल से भाग नहीं सका. ऐसे में उसे कोई राहत नहीं दी जा सकती.
वहीं न्यायालय ने उसके भाइयों को समान आशय से घटना में शामिल होने का आरोप सही नहीं पाया. हालांकि उन्हें मारपीट के लिए दोषसिद्ध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details