लखनऊ:स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है. जिला प्रशासन डेंगू की रोकथाम करने में पूरी तरह जुटा हुआ है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने डेंगू के लिए की जा रही रोकथाम और प्रयासों की जानकारी साझा की.
राजधानी में तेजी से बढ़ रहा डेंगू.
पूरी राजधानी नें फैला डेंगू
डेंगू का प्रकोप पूरी राजधानी में फैल चुका है. सरकार भी इसके लिए प्रयासरत है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे कि इसके रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.
स्वास्थ्य महकमा हुआ अलर्ट
आये दिन डेंगू के नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है. सिविल अस्पताल की फर्स्ट फ्लोर को डेंगू वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. यहां पर डेंगू पीड़ितों के लिए जरूरी उपचार किये जा रहे हैं.
नगर निगम भी कर रहा निगरानी
लखनऊ नगर निगम भी हालात पर नजर बनाये हुए है. पूरे शहर में साफ-सफाई का जिम्मा नगर-निगम पर है. बात इलाकों की करें तो सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र पुराना लखनऊ है. फैजुल्लाहगंज में तो हालात सबसे बुरी है. इस इलाके में जिला प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा है.
जिलाधिकारी ने दिया बयान
इस मामले पर जब ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से बात की तो उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को सचेत कर दिया गया है, जिन स्थानों को चिन्हित किया गया है, वहां विशेष तौर पर और बाकी सभी इलाकों में फॉगिंग कराने के आदेश दे दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि हालात पर नजर बनाए रखने को टीम भी बनाई गई है.
डेंगू को लेकर पूरा सरकारी अमला परेशान है. पूरे लखनऊ में हाई अलर्ट है. अभी तक जो खबर मिली है, उसके मुताबिक डेंगू से कई मौतें हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें:-अमौसी एयरपोर्ट पर भाकियू नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने किया धरना प्रदर्शन