उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, मरे हुए पशु पक्षियों के पास न जाएं - उत्तर प्रदेश समाचार

तेजी से बढ़ते बर्ड फ्लू के मामले को देखते हुए लखनऊ स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग सतर्कता बरतें और मरे हुए पशु पक्षियों के पास न जाएं.

चिड़ियाघर में पक्षी.
चिड़ियाघर में पक्षी.

By

Published : Jan 11, 2021, 11:21 AM IST

लखनऊ: लगातार बढ़ रहे बर्ड फ्लू के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. पशुपालन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह मरे हुए पशु पक्षियों के पास न जाएं. विशेषज्ञों का कहना है कि बर्ड फ्लू का वायरस पक्षियों को छूने से भी फैलता है. बता दें कि मलिहाबाद, अमेठी और बाराबंकी से भी बर्ड फ्लू के सैंपल भेजे गए हैं.

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है. सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. हालांकि अभी तक लखनऊ में बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग दोनों ही अलर्ट मोड पर हैं. विशेषज्ञों की मानें तो बर्ड फ्लू का वायरस मरे हुए पशु पक्षियों को छूने से भी फैल सकता है. संक्रमित पक्षियों के लार, मल, मूत्र, आंसू, मुंह और नाक के अन्य स्त्राव द्वारा इंसानों में पहुंचकर यह वायरस संक्रमण फैलाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details