लखनऊ : डाक विभाग (postal department) ने अपने सभी खाताधारकों के लिए अब मोबाइल नंबर लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. इस संबंध में 30 मार्च 2023 तक डाकघरों में संचालित खातों में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
लखनऊ मुख्यालय डाक परिक्षेत्र (Lucknow Headquarters Postal Circle) के अंतर्गत आने वाले सभी जिले लखनऊ, अयोध्या, अकबरपुर, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली के सभी डाकघरों में तय समय सीमा के भीतर सभी खातों में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. डाकघरों में संचालित खातों के खाताधारको को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है. खाते में मोबाइल नंबर लिंक होने से खताधारकों को अपने हर वित्तीय लेन-देन का sms alert प्राप्त होता रहेगा और साथ ही मोबाइल नंबर लिंक होने से वे e-passbook और IVRS सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं.
डाकघर के खातों में अगले साल एक अप्रैल से मोबाइल नंबर का लिंक करना होगा अनिवार्य
डाक विभाग ने अपने सभी खाताधारकों के लिए अब मोबाइल नंबर लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. इस संबंध में 30 मार्च 2023 तक डाकघरों में संचालित खातों में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
लखनऊ मुख्यालय डाक परिक्षेत्र (Lucknow Headquarters Postal Circle) के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष (Postmaster General Vivek Kumar Daksh) ने बताया कि सभी खातों में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है और साथ ही खाताधारक इससे एसएमएस अलर्ट, ई-पासबुक और आईवीआरएस सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने सभी खताधारको से अपने खातों में मोबाइल नंबर लिंक कराने की अपील की है.
यह भी पढ़ें : रेलवे इंजीनियर ने पार कर दिया 40 लाख का तार, उतेरिटया में बंडल बरामद