उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ हज हाउस का बदलेगा नाम, बाकी पर भी प्रस्ताव लाने की तैयारी - मोहसिन रजा

प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने लखनऊ के हज हाउस का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है. इसके साथ ही गाजियाबाद और वाराणसी के हज हाउस के नाम बदलने पर भी गौर किया जा रहा है.

लखनऊ हज हाउस का बदलेगा नाम.

By

Published : Oct 17, 2019, 5:33 PM IST

लखनऊ:योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने लखनऊ के हज हाउस का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है. मौजूदा समय में लखनऊ हज हाउस का नाम प्रसिद्ध मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अली मियां के नाम पर है, जिसको मोहसिन रजा ने बदलकर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा है.

लखनऊ हज हाउस का बदलेगा नाम.

इसे भी पढ़ें- मंत्री मोहसिन रजा के बयान पर AIMPLB का पलटवार, कहा- कानून की रखें जानकारी

मोहसिन रजा ने ईटीवी भारत को दी जानकारी
लखनऊ के अलावा गाजियाबाद और वाराणसी के हज हाउस के नाम बदलने पर भी गौर किया जा रहा है. राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि लखनऊ के हज हाउस का नाम मौलाना अली मियां से बदलकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-मोहसिन रजा ने पर्सनल लॉ बोर्ड पर खड़े किए सवाल, कहा- कहां से होती है इसकी फंडिंग

इन हज हाउसों का भी बदला जाएगा नाम
इसके साध ही गाजियाबाद हज हाउस का नाम बदलकर देश के पहले शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के हज हाउस का नाम बदलकर मशहूर शहनाई वादक स्वर्गीय उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के नाम पर रखा जाएगा.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में शहरों, इमारतों और चौराहों के नाम बदलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई शहरों और चौराहों के नाम बदले जा चुके हैं, जिस पर खूब सियासत भी देखने को मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details